कोरोना के कारण चार मौतें, 195 केस भी आए

जिले में कोरोना वायरस की रफ्तार कम नहीं हो रही। लापरवाही के आलम में चौबीस घंटे में 195 केस आए व चार मौतें हो गई। अभी तक 649 लोग दम तोड़ चुके हैं। इसके बावजूद न तो प्रशासन गंभीर कदम उठा रहा है और न ही लोग सावधानी बरतने के लिए आगे कदम बढ़ा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:21 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 09:13 AM (IST)
कोरोना के कारण चार मौतें, 195 केस भी आए
कोरोना के कारण चार मौतें, 195 केस भी आए

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : जिले में कोरोना वायरस की रफ्तार कम नहीं हो रही। लापरवाही के आलम में चौबीस घंटे में 195 केस आए व चार मौतें हो गई। अभी तक 649 लोग दम तोड़ चुके हैं। इसके बावजूद न तो प्रशासन गंभीर कदम उठा रहा है और न ही लोग सावधानी बरतने के लिए आगे कदम बढ़ा रहे हैं। इसके कारण रोजाना ही पाजिटिव मामलों के साथ मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह ने बताया कि जिले में 1626 सैंपल लिए गए हैं। 2071 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें बाहरी जिलों के 17, होशियारपुर शहर के 18 और 160 अन्य सेहत केंद्रों से मरीज मिले हैं। इसके साथ कुल पाजिटिव मामलों की संख्या 15629 हो गई है। कोरोना महामारी के शुरू होने पर लेकर अब तक जिले में 4,13,490 सैंल लिए गए हैं। इसमें से 3,96,188 सैंपल नेगेटिव, 3296 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है और 202 सैंपल इनवैलेड हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 1016 है जबकि 15,216 मरीज ठीक हुए हैं।

इन इलाकों के थे मृतक

जिले में कोरोना के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। इनकी पहचान 67 वर्षीय महिला वासी रमेश नगर होशियारपुर, 83 वर्षीय व्यक्ति वासी फगवाड़ा रोड होशियारपुर, 71 वर्षीय व्यक्ति वासी निकू चक्क व 47 वर्षीय महिला वासी पन्नवां के रूप में हुई है।

टेस्टिंग व सैंपलिंग और टीकाकरण में तेजी

वहीं जिला प्रशासन ने सेहत विभाग व पुलिस विभाग के साथ मिलकर टेस्टिंग व सैंपलिंग बढ़ा दी है। इसके साथ ही अलग अलग स्थानों पर विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। यहां पर सरकार की ओर से निर्धारित आयु सीमा के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी