कोरोना का भयंकर रूप : प्रतिदिन हो रही हैं दो लोगों की मौतें

कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग सकते में है। चिता का विषय यह है कि बढ़ रहे केसों को लेकर आमजन पहले की तरह सजग नहीं है और परिणाम धीरे धीरे सभी के सामने आने शुरू हो गए हैं। जागरण टीम होशियारपुर कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग सकते में है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:51 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 07:01 AM (IST)
कोरोना का भयंकर रूप : प्रतिदिन हो रही हैं दो लोगों की मौतें
कोरोना का भयंकर रूप : प्रतिदिन हो रही हैं दो लोगों की मौतें

जागरण टीम, होशियारपुर : कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग सकते में है। चिता का विषय यह है कि बढ़ रहे केसों को लेकर आमजन पहले की तरह सजग नहीं है और परिणाम धीरे धीरे सभी के सामने आने शुरू हो गए हैं। कोई भी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा है। बाजारों में भीड़ बेखौफ है। हैरानी वाली बात तो यह है कि प्रशासन भी उदासीन रवैया अपना रहा है। इससे हालत ऐसे बन गए हैं कि हर रोज पाजिटिव केसों के साथ साथ मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। एक सप्ताह में 14 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं और 314 मामले पाजिटिव आए हैं। यह बहुत बड़ा आंकड़ा है। वहीं सात इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। इनमें तीन तो वीरवार को घोषित किए गए हैं। कुछ दिन में ग्रामीण इलाकों में काफी अधिक मामले आए रहे थे, लेकिन अब शहर में भी कोरोना बढ़ रहा है। इसके चलते गत दिवस शहर के गोकुल नगर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। यह इलाका काफी संघन आबादी वाला है और स्वास्थ्य विभाग इलाके का सर्वे कर रहा है। आंकड़ों की बात की जाए तो हर रोज एक सप्ताह में एवरेज दो लोगों की मौत हुई है और प्रतिदिन 46 लोग संक्रमित हो रहे हैं। वीरवार को चार और लोगों की मौत

कोरोना के कारण चार और लोगों ने दम तोड़ दिया। इन चार लोगों में एक शहर के मोहल्ला मानवता नगर का वासी था। इसी तरह आठ मामले पाजिटिव आए। अब नजर 7769 सैंपलों की टिकी हुई है, क्योंकि सबसे अधिक सैंपल उन इलाकों से लिए गए हैं जहां पर पहले पाजिटिव मामले सामने आए हैं और आने वाली रिपोर्ट आंकड़ा बहुत प्रभावित कर सकती है। वहीं एक्टिव केसों का आंकड़ा दहाई से वापस सैंकड़े पर पहुंच चुका है। यह हालात गंभीर और हो सकते हैं, यदि हम अभी भी न संभलें। यह जंग केवल स्वास्थ्य विभाग या फिर जिला प्रशासन की नहीं, हरेक की है। यहां के रहने वाले थे मृतक

इलाका उम्र लिंग

मानवता नगर - 65 पुरुष

बैंसतानी - 66 - पुरुष

फतेहपुर - 72 - पुरुष

धामियां - 75 - पुरुष

यह सभी कोरोना से पीड़ित थे और अलग अलग निजी अस्पतालों में उपचाराधीन थे। हकूमतपुर, बरियाना कलां व चक्क राउता माइक्रो कंटेनमेंट जोन व

तीन गांवों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। इसमें दो गांव गढ़शंकर तहसील के पीएचसी पालदी व एक गांव पोसी के अंतर्गत है। पीएचसी पालदी में गांव हकूमतपुर, बरियाना कलां व पीएसची पोसी में चक्क राउता हैं। एडीसी अमित पांचाल ने बताया कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सिर्फ मेंडिकल इमरजेंसी व जरूरी कार्य की ही मंजूरी होगी। जोन में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर सर्वे व संपर्क की ट्रेसिग करेंगी। इसके अलावा प्रोटोकाल के अनुसार सभी पाजिटिव मामलों को स्वास्थ्य सुविधाओं में तबदील किया जाएगा।

हफ्ते में एक से अधिक केस न आने पर जोन से राहत

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि गढ़शंकर तहसील के पीएचसी पालदी के अंतर्गत आते गांव हकूमतपुर, बरियाना कलां व पीएसपी पोसी के अंतर्गत आते गांव चक्क राउता में माइक्रो कंटेनमेंट जोन की अवधि कम से कम 10 दिन की होगी। उन्होंने कहा कि जहां पिछले सप्ताह में एक से अधिक मामले नहीं आए उस माइक्रो कंटेनमेंट जोन को खोला जाएगा या इसको एक सप्ताह में एक बार बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त हिदायतों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एक हफ्ते में हुई मौतें व पाजिटिव केस

26 फरवरी -01- 66

27 फरवरी -04 - 41

28 फरवरी -01-03

01 मार्च -03-41

02 मार्च -00-47

03 मार्च -01-108

04 मार्च -04-08

कुल : 14 -314

1420 को लगाई गई वैक्सीन

पुलिस रिकरूट्स ट्रेनिग सेंटर जहानखेलां में 135 पुलिस मुलाजिमों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई जबकि पूरे जिले में 1420 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग ने बताया कि जहानखेलां में 133 मुलाजिमों को पहली डोज लगाई गई थी और अब दूसरी डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 6253 हेल्थ केयर वर्करों को पहली और 2403 वर्करों को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। इसी तरह 4058 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली व 44 को दूसरी डोज लग चुकी है। 60 साल या इससे ऊपर और 45 साल से ऊपर अलग-अलग सेहत समस्याओं से ग्रस्त 1112 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी