डेढ़ एकड़ में दो करोड़ से हरियाना में बनेगा बस स्टैंड

कस्बा हरियाना के आसपास के गावों के लोगों की काफी समय से मांग थी कि कस्बा हरियाना में बस स्टैंड बनाया जाए। इससे लोगों को सुविधा मिल सके। इसको पूरा करते हुए विधायक पवन कुमार आदिया हलका शाम चौरासी ने कलर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने डेढ़ एकड़ जमीन पर दो करोड़ रुपये से बनाए जा रहे बस स्टैंड की नींव पत्थर रखा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 04:27 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 04:27 PM (IST)
डेढ़ एकड़ में दो करोड़ से हरियाना में बनेगा बस स्टैंड
डेढ़ एकड़ में दो करोड़ से हरियाना में बनेगा बस स्टैंड

संवाद सहयोगी, हरियाना : कस्बा हरियाना के आसपास के गावों के लोगों की काफी समय से मांग थी कि कस्बा हरियाना में बस स्टैंड बनाया जाए। इससे लोगों को सुविधा मिल सके। इसको पूरा करते हुए विधायक पवन कुमार आदिया हलका शाम चौरासी ने कलर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने डेढ़ एकड़ जमीन पर दो करोड़ रुपये से बनाए जा रहे बस स्टैंड की नींव पत्थर रखा।

विधायक पवन कुमार आदिया ने कहा कि कस्बा हरियाना के गांवों के लोगों की पिछले समय से चल रही मांग को पूरा कर दिया गया है। इसको बनाने के लिए दो करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसका कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। आधुनिक तर्ज पर बस स्टैंड का निर्माण होगा। जहां पर लोगों को हर सुविधा उपलब्ध होगी। कस्बा हरियाना में करीब 54 लाख रुपये की लागत पर कम्यूनिटी सेंटर का भी निर्माण किया जा रहा है। इससे शहर वासियों को अपने कार्य करने में मदद मिल सके। गांव मेहंग्रोवाल से कोट पटियाल तक करीब नौ किलोमीटर तक सड़क बनाई जा रही है। इस पर दो करोड़ 78 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं और उसके लिए टेंडर लग चुके हैं। उस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार की तरफ से प्रदेश के विकास कार्यो में लाई जा रही तेजी के अधीन हलका शाम चौरासी के अलग-अलग विकास कार्यों में चार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। हलका शाम चौरासी में दो करोड़ रुपये खर्च करके खेल स्टेडियम बनाया जा रहा है।

इस अवसर पर सौरव आदिया, जसपाल सिंह पंडोरी चेयरमैन, रजिदर सिंह गोत्र एक्सियन, गुरमीत सिंह एसडीओ, अनील कुमार जेई, प्रदीप शारदा, कौशल कुमार, मलकीत सिंह, चंद्र मोहन मिश्रा, मनीष नागपाल, एडवोकेट माणिक, कुलविदर सिंह बिल्ला, सरपंच जसविदर सिंह, बलदेव राज बेबी, शशी कुमार एमसी, गुरदेव कौर एमसी, रमन ओहरी, नीरज चोपड़ा, ज्योति कुमारी, इकबाल सिंह, हैपी ठेकेदार, दिनेश कुमार, रजनी शर्मा, कुलदीप कुमार शर्मा, संजीव कुमार मिठ्ठू, राज तीर्थ, मुनीश कालिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी