डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया वन महोत्सव

डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अलग अलग किस्म के पौधे लगाकर वन उत्सव मनाया। यह पौधे समाजसेवी डा रूप लाल ने भेंट किए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 05:30 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 05:30 AM (IST)
डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया वन महोत्सव
डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया वन महोत्सव

संवाद सहयोगी, दसूहा : डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अलग अलग किस्म के पौधे लगाकर वन उत्सव मनाया। यह पौधे समाजसेवी डा रूप लाल ने भेंट किए। एनआरआइ और समाजसेवी कर्नल कोटू फूल, मैनेजर विजय कुमार बस्सी एडवोकेट, पूर्व प्रिसिपल स्वतंत्र कुमार चोपड़ा, सचिव ओमकारनाथ रल्लण विशेष तौर पर उपस्थित हुए। डा. रूप लाल ने बताया कि यदि भविष्य बचाना है, तो अधिक पौधे लगाने चाहिए। मैनेजर विजय कुमार बस्सी एडवोकेट, प्रिसिपल स्वतंत्र कुमार चोपड़ा, सचिव ओमकारनाथ रल्लण ने कहा, कोरोना जैसे कई महामारी का केवल एक ही इलाज है कि हम सभी मिलकर अधिक पौधे लगाएं। प्रिसिपल राजेश गुप्ता ने मेहमानों को स्वागत और धन्यवाद किया। इस मौके हरजीत सिंह, कुलदीप कुमार, सतजीत सिंह, नीरज वर्मा, गुरजिदरपाल सिंह, सुदर्शन राणा, सुमित चोपड़ा उपस्थित थे।

सरकारी कालेज के स्टाफ व विद्यार्थियों ने लगाए पौधे

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : सरकारी कालेज के प्रिसिपल डा. सिंह की रेखरेख में धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए विद्यार्थियों व स्टाफ ने पौधारोपण किया। इस दौरान एनएसएस इंचार्ज प्रो. विजय कुमार और प्रो. रणजीत कुमार मौजूद रहे। विद्यार्थियों को जल बचाने और पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने के मकसद से पोस्टर बांटे गए। विद्यार्थियों ने भी स्लोगन लिखकर और पोस्टर बनाकर वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने, पौधे लगाने के लिए दूसरों को जागरूक किया। एनएसएस इंचार्ज विजय कुमार ने विद्यार्थियों को सरकारी ग्रीन पंजाब मिशन प्रोग्राम की जानकारी दी। इस मौके रिटायर प्रो. अमरजीत सिंह मठारू उपस्थित थे। इसी तरह दातारपुर में पूर्व मंत्री व सांसद चौधरी सुंदर सिंह की बरसी पर कांग्रेस के नेता अनिल कुमार बिट्टू व साथियों ने पौधारोपण कर उन्हें नमन किया। अनिल बिट्टू ने कहा, हमें दिवंगत बुजुर्गो की स्मृति में पौधारोपण करना चाहिए ताकि उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाया जा सके।

chat bot
आपका साथी