जिले में पांच लाख लोगों को लग चुका है वैक्सीन का टीका

कोरोना की रोकथाम के लिए सोमवार को वैक्सीनेशन मुहिम का नए सिरे से आगाज किया गया। जिलेभर में 106 सेंटरों में टीकाकरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:03 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:03 PM (IST)
जिले में पांच लाख लोगों को लग चुका है वैक्सीन का टीका
जिले में पांच लाख लोगों को लग चुका है वैक्सीन का टीका

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : कोरोना की रोकथाम के लिए सोमवार को वैक्सीनेशन मुहिम का नए सिरे से आगाज किया गया। जिलेभर में 106 सेंटरों में टीकाकरण किया गया। इसमें 12,800 लोगों को डोज लगी। अब तक पांच लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है। 4,34,066 लोग ऐसे हैं जिन्हें पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 66,529 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। वैक्सीनेशन के लिए लोगों में काफी उत्साह पाया जा रहा है। युवाओं के साथ साथ महिलाएं भी वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रही हैं। दूसरी ओर, चार माह के बाद 20 से कम केस 14 नए केस आए जबकि एक मौत हो गई। कोरोना से मरने वाले की पहचान नैनोवाल की रहने वाली 72 वर्षीय महिला के रूप में हुई जोकि जालंधर में एक प्राइवेट अस्पताल में उपचाराधीन थी। वहीं जिले में कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले 2793 लोगों के सैंपल लिए गए और पहले से लिए 2250 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। नए केसों में तीन दूसरे जिलों के हैं। कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 30,263 हो गई है। दूसरे जिलों के 1995 केस सामने आ चुके है। जिले में कोविड-19 के कुल सैंपलों की संख्या 6,37,699 हो गई। लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 6,07,231 सैंपल नेगेटिव, 3320 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार व 690 सैंपल इनवैलेड हैं। मौतों की संख्या 960 व एक्टिव केस 310 और ठीक होकर घर गए मरीजों की संख्या 28,993 है। जिले में लेवल-2 के मरीजों के लिए उपलब्ध 290 बेडों में से 255 खाली व लेवल तीन के लिए 35 में से 33 बेड खाली हैं।

chat bot
आपका साथी