होशियापुर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक दिन में गई पांच लोगों की जान

कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और बढ़ने के साथ-साथ अब इनके घातक नतीजे सामने आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:43 PM (IST)
होशियापुर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक दिन में गई पांच लोगों की जान
होशियापुर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक दिन में गई पांच लोगों की जान

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और बढ़ने के साथ-साथ अब इनके घातक नतीजे सामने आ रहे हैं। शनिवार को कोरोना के कारण पांच और लोगों ने दम तोड़ दिया। हर रोज पाजिटिव केस सामने आ रहे हैं और शनिवार को 24 नए पाजिटिव मामले सामने आए। जिले में अब तक कुल पाजिटिव मामले 6920 हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या 255 हो चुकी है। शनिवार को 1238 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए, जबकि 1417 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 24 नए पाजिटिव मामले सामने आए। जिला में कोविड 19 के आज तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 193179 हो गई है और लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 185626 सैंपल नेगेटिव, जबकि 1944 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। अब तक कुल लिए सैंपलों में से 133 सैंपल इनवैलड हैं। जिले में अब भी एक्टिव केस हैं और उनकी कुल संख्या 159 है जबकि अब तक ठीक होकर घर लौट चुके मरीजों की संख्या 6506 है। कोरोना के कारण मरने वाले पांच लोगों में झींगड़ कलां का 49 साल का एक व्यक्ति, 68 साल के डडियाना का एक व्यक्ति, 60 साल की कोलपुर की एक महिला, मोहल्ला टिब्बा साहिब का एक 78 वर्षीय व्यक्ति व हाजीपुर का एक 70 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। सभी मृतक अलग अलग अस्पतालों में उपचाराधीन थे। कोरोना के खात्मे के लिए गाइडलाइन का पालन करें

सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि कोरोना के लगातार अभी भी मामले सामने आ रहे हैं और अभी तक इसकी कोई वैक्सीन भी मार्केट में नहीं है। जब तक वैक्सीन नहीं है तब तक स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन ही वैक्सीन है।

chat bot
आपका साथी