समर कैंप का पहला दिन पिकनिक डे को किया समर्पित

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा की ओर से छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने व तनाव से मुक्त करने के उद्देश्य से सात दिवसीय आनलाइन समर कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:02 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 04:58 AM (IST)
समर कैंप का पहला दिन पिकनिक डे को किया समर्पित
समर कैंप का पहला दिन पिकनिक डे को किया समर्पित

हाईलाइट्स

- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा सात दिन का शिविर शुरू

- बच्चों की प्रतिभा को निखारने व तनाव से दूर करने का है प्रयास

संवाद सहयोगी, टांडा : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा की ओर से छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने व तनाव से मुक्त करने के उद्देश्य से सात दिवसीय आनलाइन समर कैंप का आयोजन किया गया। शुक्रवार को कैंप का पहला दिन अंतरराष्ट्रीय पिकनिक डे को समर्पित करते हुए कोविड-19 के कारण बच्चों ने घरों में ही पारिवारिक मेंबरों के साथ गेम्स व खान-पान की चीजे तैयार कर खूब आनंद लिया।

प्रिसिपल सतविदर कौर ने बताया कि छात्रों को मानसिक थकान को दूर करने के लिए इंडोर गेम्स व पौधारोपण के लिए प्रेरित किया गया। आने वाले दिन में छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए वार्म अप एक्सरसाइज, योग सहित अन्य गतिविधियों के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा कई प्रकार की गेम्स, क्ले माडलिग, नॉन-फायर कुकिग, पेंटिग, म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि गतिविधियां का प्रबंध किया जाएगा। इस दौरान छात्रों को गर्मी के मौसम में ज्यादा से ज्यादा फल खाने, फलों के फायदे आदि के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी ने छात्रों और अध्यापकों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों के लिए ऐसी गतिविधियां आज के समय में बहुत जरूरी है। यह केवल मानसिक तनाव को ही दूर नहीं करती बल्कि छात्रों की रुचियों को भी समझने में मदद करती हैं। उन्होंने सभी स्कूल छात्रों को कैंप में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी