किसानों ने विधायक इंदू बाला का घर घेरा

विधायक इंदू बाला के घर के बाहर संयुक्त किसान संघर्ष कमेटी टोल प्लाजा हरसा मानसर व अन्य किसान संगठनों ने रोष प्रदर्शन कर उन्हें ज्ञापन सौंपा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 04:29 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 04:29 PM (IST)
किसानों ने विधायक इंदू बाला का घर घेरा
किसानों ने विधायक इंदू बाला का घर घेरा

संवाद सहयोगी, मुकेरियां :

विधायक इंदू बाला के घर का घेराव कर संयुक्त किसान संघर्ष कमेटी टोल प्लाजा हरसा मानसर व अन्य किसान संगठनों ने रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों मुख्यमंत्री के नाम का मांग पत्र सौंपा। हलांकि मांगे पूरी होने बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

किसान नेता बिल्ला सरपंच नंगल जगदेव सिंह और मास्टर नरेंद्र सिंह गोली ने बताया कि धान की फसल की खरीद एक अक्टूबर से शुरू कर दी जाती है, लेकिन इस बार केंद्र सरकार की तरफ से खरीद की तारीख को बढ़ाकर 11 अक्टूबर कर दिया था। जिसके चलते पंजाब के किसानों ने अपने अपने हलके के कांग्रेसी विधायकों के घरों के बाहर धरना देकर यह मांग रखी कि धान की खरीद पंजाब सरकार की एजेंसियां करें व खरीद को तुरंत शुरू किया जाए। इस बार खराब मौसम के कारण धान की फसल में नाममात्र खराबी आई है। इसलिए इस सारी फसल की खरीद की जाए व मंडियों में बारदाना एवं अन्य संबंधित जरूरी वस्तुओं को बिना देरी तुरंत पहुंचाया जाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हलांकि केंद्र सरकार ने धान खरीद शुरू करने के आदेश जारी कर दिए है, लिहाजा धरना उठा लिया गया।

इस अवसर पर मास्टर नरेंद्र सिंह गोली, जगदेव सिंह, सरपंच बिल्ला नंगल के अतिरिक्त सुरजीत भल्ला, अवतार सिंह बाबी, बलजीत सिंह लड्डू, मलकीत, विजय कुमार, स्वरूप सिंह, कर्म सिंह, हरजीत सिंह धनोआ, पिटू सरपंच, विकास कजला, रघुवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी