किसानों ने मिनी सचिवालय के बाहर लगाया धरना

यूपी के लखीमपुर खेड़ी की घटना के विरोध में सोमवार सुबह संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने मिनी सचिवालय के बाहर धरना लगाकर जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 05:26 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 05:26 PM (IST)
किसानों ने मिनी सचिवालय के बाहर लगाया धरना
किसानों ने मिनी सचिवालय के बाहर लगाया धरना

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : यूपी के लखीमपुर खेड़ी की घटना के विरोध में सोमवार सुबह संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने मिनी सचिवालय के बाहर धरना लगाकर जमकर नारेबाजी की। साथ ही डीसी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम पर मांग पत्र दिया। मोर्चा के नेता हरबंस सिंह संघा ने कहा कि लखीमपुर खेड़ी मे शांतमयी तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ियों से रौंदना एक सोची समझी साजिश है। प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केंद्रीय राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे टोनी ने अपने साथियों सहित जिस प्रकार हमला करके किसानों की हत्या की है, उस सबकी पहले से ही योजना तैयार थी। क्योंकि अजय मिश्रा ने पहले ही किसानों के खिलाफ भाषण देकर आग की चिगारी को सुलगा दिया था। लखीमपुर खेड़ी किसान हत्याकांड से यह बात तो पूरी तरह स्पष्ट हो गई है कि केंद्र सरकार अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने मांग पत्र में लिखा कि केंद्रीय राज्यमंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाए और उसके बेटे और साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। इस मौके पर जगतार सिंह भिडर, सवरन सिंह धुग्गा, गुरमेल सिंह, प्यारा सिंह, सतनाम सिंह, गुरजपाल सिंह, गुरदीप सिंह खुणखुणा, परविदर सिंह, रणजीत सिंह काहरी, गुरनाम सिंह, शिगारा सिंह, गुरमीत सिंह बजाज, कमलजीत सिंह, मोहन सिंह, दलविदर सिंह, जगजीत सिंह गिल, दविदर सिंह, हरजीत सिंह और सुरजीत सिंह, दर्शन सिह मट्टू, भूपिदर सिंह, कमलजीत सिंह, वरिदर सिंह, तलविदर सिंह,हैपी, सिमरजीत सिंह के साथ अन्य किसान नेता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी