किसानों को मालिक से मजदूर बना देंगे केंद्र के काले कानून

संवाद सहयोगी माहिलपुर किसान संगठनों ने कृषि सुधार कानून के विरोध में बाहोवाल से माहिलपुर तक रोष मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:43 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:43 PM (IST)
किसानों को मालिक से मजदूर बना देंगे केंद्र के काले कानून
किसानों को मालिक से मजदूर बना देंगे केंद्र के काले कानून

संवाद सहयोगी, माहिलपुर

किसान संगठनों ने कृषि सुधार कानून के विरोध में बाहोवाल से माहिलपुर तक रोष मार्च निकाला। मुख्य चौक में केंद्र सरकार व यूपी सरकार के पुतले फूंके। शहर के मुख्य चौक में किसानों को संबोधित करते हुए जगतार सिंह भिडर, भूपेंद्र सिंह भूंगा, महिदर कुमार बद्दोआन व मक्खन सिंह कोठी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि सुधार कानून किसानों को मालिक से मजदूर बना देंगे व वह अपनी उपज बेचने के लिए निजी कंपनियों के मोहताज हो जाएंगे। प्रदर्शन में तलविदर सिंह हीर, सरबजीत साबी, सोनू प्रभाकर, परमिदर सिंह पिदा, मनी बिहाला, परमजीत सिंह सरपंच भुनू, जसवंत सिंह, रणजीत सिंह, गुरतेज सिंह, अमनदीप सिंह सरपंच जस्सोवाल, मोहन सिंह खेड़ा, गुरमिदर सिंह केंडोवाल, मक्खन सिंह लंगेरी, संतोख सिंह, सुरजीत सिंह, राओ केंडोवाल, दर्शन सिंह व भारी संख्या में इलाके के किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी