टांडा में अवैध शराब की 26 बोतलें बरामद
आबकारी विभाग की टीम ने दारापुर रेलवे लाइन के नजदीक छिपाकर रखी अवैध शराब की 26 बोतल बरामद की हैं। यह शराब किसने छुपाई थी इसकी जांच चल रही है। आबकारी इंस्पेक्टर तिरलोचन सिंह महिदर सिंह व एएसआइ कश्मीर सिंह की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
संवाद सहयोगी, टांडा : आबकारी विभाग की टीम ने दारापुर रेलवे लाइन के नजदीक छिपाकर रखी अवैध शराब की 26 बोतल बरामद की हैं। यह शराब किसने छुपाई थी इसकी जांच चल रही है। आबकारी इंस्पेक्टर तिरलोचन सिंह, महिदर सिंह व एएसआइ कश्मीर सिंह की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
एएसआइ कश्मीर सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में शराब की तस्करी की जा रही है और इसी तहत इलाके में छप्पड़ के पास शराब छुपाई है। टीम ने तस्कर को काबू करने के लिए ट्रेप लगाया लेकिन काफी समय तक कोई हलचल न होने पर पुलिस ने शराब बरामद कर ली और उसे मौके पर ही नष्ट कराया। शराब किसकी है इसके बारे में जांच चल रही है।