ब्यास दरिया से सटे मंड इलाके में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, 56 हजार 800 लीटर लाहन बरामद

अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने वीरवार को ब्यास दरिया से सटे मंड इलाके में सर्च आपरेशन चलाया। लगभग तीन से चार घंटे चले इस सर्च अभियान में टीम ने 56 हजार 800 लीटर लाहन बरामद की। परंतु इस सर्च अभियान में कोई आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:00 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:00 PM (IST)
ब्यास दरिया से सटे मंड इलाके में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, 56 हजार 800 लीटर लाहन बरामद
ब्यास दरिया से सटे मंड इलाके में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, 56 हजार 800 लीटर लाहन बरामद

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने वीरवार को ब्यास दरिया से सटे मंड इलाके में सर्च आपरेशन चलाया। लगभग तीन से चार घंटे चले इस सर्च अभियान में टीम ने 56 हजार 800 लीटर लाहन बरामद की। परंतु इस सर्च अभियान में कोई आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। आरोपित सर्च अभियान से पहले ही फरार होने में कामयाब हो गए। जिनको काबू करने के लिए टीम पुलिस मुलाजिमों के साथ इलाके में छापेमारी कर रही है। बता दें कि इससे पहले भी पुलिस व आबकारी विभाग ने सर्च अभियान चलाए हैं पर हर बार आरोपितों को अभियान की भनक लग जाती है और वह फरार होने में कामयाब हो जाते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि यदि आबकारी विभाग डाल डाल हैं, तो तस्कर पात पात हैं। जिनको कार्रवाई से पहले ही सूचना मिल जाती है और वह चुपचाप इलाके से रफूचक्कर हो जाते हैं। 15 किलोमीटर इलाके की गई थी घेराबंदी

सूत्रों की माने तो विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी, कि त्योहारी सीजन के चलते मंड इलाके में अवैध शराब बनाने वाले बड़े स्तर पर सक्रिय हो गए हैं। बता दें कि मंड का इलाका ब्यास दरिया के दोनों तरफ है। ज्यादातर इलाका झाड़ियों व सरकंडों से घिरा हुआ है। जिस कारण दूर से पता ही नहीं चल पाता कि अंदर इलाके में क्या चल रहा है। सूचना के आधार पर सहायक आबकारी कमिश्नर अवतार सिंह कंग के दिशा निर्देशों पर इंस्पेक्टर मनजीत कौर, मनोहर लाल, मोहिदर सिंह, नरेश सहोता की टीम ने यह सर्च आपरेशन चलाया। आबकारी विभाग ने अलग-अलग टीमें बनाकर 15 किलोमीटर के इलाके में सर्च अभियान चलाया। टीम ने इस दौरान मियानी, आलमपुर, गंधुवाल, बेगपुर, मौजपुर भीखोवाल और भूलपुर इलाके को कवर किया। इस दौरान टीम ने लाहन तो बरामद कर ली, परंतु सभी तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए। सरकड़ों में बनाया गया था गुप्त अड्डा

सर्च अभियान के बारे में जानकारी देते हुए आबकारी अधिकारी अवतार सिंह कंग ने बताया कि विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। सूचना मिली थी कि इलाके में तस्कर त्योहारों के चलते सरगर्म हैं और भारी मात्रा में शराब निकालने की तैयारी में हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने टीमों का गठन किया व 15 किलोमीटर इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान टीम ने तस्करों की तरफ से बनाए गए शराब के अड्डे का भांडा फोड़ते हुए मौके से 56 हजार 800 लीटर लाहन बरामद की है। इस दौरान टीम ने 28 तारपालें जिसमें लाहन थी। तीन ड्रम, भट्ठियां और तस्करी में उपयोग होने वाली दो छोटी नावों को भी बरामद किया। इस दौरान आरोपित सघन झाड़ियों का इलाका होने के कारण चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। पहले भी होती रही है कार्रवाई

यह कोई पहली बार नहीं है जब इतने बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया गया हो। इससे पहले भी सर्च अभियान चलाए गए हैं। परंतु हर बार आरोपित फरार होने में कामयाब हो जाते हैं। दरिया के दोनों तरफ तस्करों के लिक हैं और इसी का फायदा वह उठाते हैं। आरोपित तैरकर दरिया पार करने में माहिर हैं। जब तक विभाग घेराबंदी करती है तब तक वह दरिया के दूसरी तरफ निकल जाते हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर हर बार सर्च अभियान का आरोपितों को पहले ही कैसे पता चल जाता है। यानी कोई घर का भेदी ही लंका ढाह जाता है और टीम हाथ मलती रह जाती है।

अवैध शराब की तस्करी के लिए मशहूर है इलाका

मंड का इलाका अवैध शराब की तस्करी के लिए काफी मशहूर है। लोग दरिया के आसपास सुनसान इलाके में शराब की भट्ठियां लगाते हैं। दरिया के दोनों तरफ यह धंधा सरगर्म है। सबसे खास बात यह कि यह तस्कर तैरने में भी महारत रखते हैं और जैसे ही पुलिस की गतिविधियां दिखाई देती है। वह तैर कर दरिया पार कर जाते हैं।

chat bot
आपका साथी