12वीं के हिस्ट्री विषय में छात्रों का शानदार प्रदर्शन

शिक्षा विभाग की तरफ से ली जा रही प्री बोर्ड परीक्षा में 12वीं कक्षा के हिस्ट्री विषय में जिले के 99 प्रतिशत से अधिक बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 04:38 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 04:38 PM (IST)
12वीं के हिस्ट्री विषय में छात्रों का शानदार प्रदर्शन
12वीं के हिस्ट्री विषय में छात्रों का शानदार प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : शिक्षा विभाग की तरफ से ली जा रही प्री बोर्ड परीक्षा में 12वीं कक्षा के हिस्ट्री विषय में जिले के 99 प्रतिशत से अधिक बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। जिला कोआर्डिनेटर लेक्चरर मनदीप सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार की ओर से बच्चों व अध्यापकों को इस प्रकार से पढ़ाई के साथ जोड़ा है कि अब न केवल बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण होने लगे हैं, बल्कि मा‌र्क्स भी बढ़ने लगे हैं। किसी भी बच्चे के फेल होने की तो कल्पना नहीं की जा सकती। अध्यापकों ने परीक्षा से पहले ओवरटाइम लगाकर बच्चों को विषय के प्रत्येक पहलू से अवगत करवाया। स्कूलों के अध्यापक व प्रिसिपल बच्चों को पढ़ाई के साथ इस तरह से जोड़ रहे हैं कि सुबह पांच बजे बच्चों को फोन करके पढ़ाई करने के लिए कहते हैं। ऐसे प्रयास शायद ही कभी पहले किए जाते रहे हो। शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, उप जिला शिक्षा अधिकारी व शिक्षा सुधार टीमों के चेयरमैन स्कूलों में जाकर बच्चों की कारगुजारी का निरंतर जायजा लेते हैं। कोरोना काल खत्म होने के बाद पिछले साल 15 अक्टूबर को जब स्कूल पूरी तरह से खुले हैं, बच्चों ने भी आफलाइन पढ़ाई को प्राथमिकता दी है व देश में आफलाइन पढ़ाई के लिए स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पंजाब में ही सर्वाधिक दर्ज की गई है। इस मौके पर लेक्चरर प्रमोद सिंह, लेक्चरर रंजीत सिंह, लेक्चरर परमिदर सिंह लेक्चरर परमजीत सिंह, लेक्चरर सुधीर सिंह व लेक्चरर लोकेश वशिष्ठ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी