12वीं के परिणाम में कालेजिएट स्कूल के विद्यार्थी छाए

श्री गुरु गोबिद सिंह खालसा कालेज के कालेजिएट स्कूल के 12वीं के विद्यार्थियों ने घोषित परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 05:15 AM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 05:15 AM (IST)
12वीं के परिणाम में कालेजिएट स्कूल के विद्यार्थी छाए
12वीं के परिणाम में कालेजिएट स्कूल के विद्यार्थी छाए

संवाद सहयोगी, माहिलपुर : श्री गुरु गोबिद सिंह खालसा कालेज के कालेजिएट स्कूल के 12वीं के विद्यार्थियों ने घोषित परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया। प्रिसिपल डा. जसपाल सिंह ने बताया कि नान मेडिकल में जसमीन कौर ने 93.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम व तरणप्रित कौर ने 91 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। मेडिकल में पायल ने 95.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम व सहरीन ने 95.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह कामर्स में प्रियंका जुनेजा ने 92 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम व नवप्रीत कौर ने 91.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। आ‌र्ट्स में रोहित सैनी ने 93.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम तो सपना व सिमरन ने 90.8 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप में दूसरा स्थान पाया। इस दौरान कमेटी महासचिव गुरिदर सिंह बैंस, कमलप्रीत कौर, अशोक कुमार, गुरजीत सिंह, जगदीप कौर व हरप्रीत कौर उपस्थित थे। कैंब्रिज के विद्यार्थियों का आइजीसीएसई व ए लेवल की परीक्षा में दमदार प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, दसूहा : कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने आइजीसीएसई की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। आइजीसीएसई में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेपर लिया जाता है और इसका मूल्यांकन भी उसी स्तर पर किया जाता है। सीएआइई की ए लेवल की परीक्षा में जसकरण सिंह ने मैथ्स में ए ग्रेड प्राप्त कर सबको गौरवांवित होने का अवसर प्रदान किया है। आइजीसीएसई की ईवीएम व आइसीटी की परीक्षा में सभी विद्यार्थियों ने बहुत अच्छे ग्रेड प्राप्त किए। ईवीएम व आइसीटी विषय में दिलप्रीत सिंह, हरकीरत सिंह, हर्षनीत कौर, नवजोत सिंह, प्रभलीन कौर मांडला, वर्दा सिह, सिंह साखी, आंचल, ईशा, जैसमीन कौर, पूजा, सरताज सिंह, मेहताब सिंह, जपिद्र सिंह ने ए ग्रेड प्राप्त किया। प्रिसिपल अनित अरोड़ा, वासल एजुकेशनल ग्रुप के प्रधान केके वासल, चेयरमैन संजीव कुमार वासल, डायरेक्टर ईना वासल व सीईओ राघव वासल ने विद्यार्थियों, अध्यापकों व उनके माता पिता को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी