12वीं के परीक्षा परिणाम में अव्वल रहे छात्रों का किया सम्मान

होशियारपुर ट्रिप्पल एम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के एमडी प्रो. मनोज कपूर की अध्यक्षता में स्कूल के बारहवीं कक्षा के छात्र जिन्होंने 96 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:11 AM (IST)
12वीं के परीक्षा परिणाम में अव्वल रहे छात्रों का किया सम्मान
12वीं के परीक्षा परिणाम में अव्वल रहे छात्रों का किया सम्मान

जेएनएन, होशियारपुर: ट्रिप्पल एम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के एमडी प्रो. मनोज कपूर की अध्यक्षता में स्कूल के बारहवीं कक्षा के छात्र जिन्होंने 96 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं, उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर खन्ना ने मेधावी बच्चों को उनकी अगली प्रोफेश्नल पढ़ाई के संबंध में मार्गदर्शन किया। खन्ना ने कहा कि बच्चों को बारहवीं के बाद अपनी रुचि के अनुसार अगली पढ़ाई चुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आप में से कई बच्चे अच्छे डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस तथा आईपीएस बनकर देश का भविष्य बनेंगे। उन्होंने कहा कि बारहवीं के बाद का समय पढ़ाई में बच्चों के लिए सबसे कठिन समय होता है। इस समय बच्चों को अपने भविष्य में संयम व सावधानियों के साथ आगे बढ़कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहिए। उन्होंने बच्चों के साथ आए उनके परिवारजनों को भी बच्चों की कामयाबी के लिए बधाई देते हुए उन्हें उनके अच्छे भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। खन्ना ने ट्रिप्पल एम के एमडी प्रो. मनोज कपूर व उनकी पूरी टीम को भी बधाई देते हुए कहा कि आज ट्रिप्पल एम ने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरह आगे ले जाकर होशियारपुर का नाम रोशन किया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस अवसर पर भाजपा नेता व समाज सेवी डा. रमन घई, प्रो. एसके शर्मा, प्रो. नवदीप कपूर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी