नई शिक्षा नीति पर एसपीएन कालेज में ई-गोष्ठी

स्वामी प्रेमानंद (एसपीएन) महाविद्यालय में नीति आयोग व भारतीय शिक्षण मंडल के सौजन्य से आइक्यूएसी एवं स्नातकोत्तर हिदी विभाग ने नई शिक्षा नीति 2020 में अध्यापक की भूमिका विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 06:02 PM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 05:31 AM (IST)
नई शिक्षा नीति पर एसपीएन कालेज में ई-गोष्ठी
नई शिक्षा नीति पर एसपीएन कालेज में ई-गोष्ठी

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : स्वामी प्रेमानंद (एसपीएन) महाविद्यालय में नीति आयोग व भारतीय शिक्षण मंडल के सौजन्य से आइक्यूएसी एवं स्नातकोत्तर हिदी विभाग ने नई शिक्षा नीति 2020 में अध्यापक की भूमिका विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें प्रबंधन समिति के सचिव संजीव आनंद ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य वक्ता के रूप में डाक्टर संजय कौशिक डीसीडीसी, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ने अपनी बहुमूल्य उपस्थिति दी। वेबिनार के कोआर्डिनेटर प्रोफेसर दविदर सिंह सचिव, वाइस चांसलर, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ एवं प्रांत संयोजक भारतीय शिक्षण मंडल के साथ साथ एसपीएन कालेज के स्नातकोत्तर हिदी विभाग की प्रोफेसर डाक्टर सोनिया शर्मा थी। मंच संचालन करते हुए डाक्टर सोनिया शर्मा ने मुख्य अतिथि व सभी श्रोतागणों का स्वागत किया। कालेज के प्रिसिपल डा. समीर शर्मा ने स्वागत वक्तव्य में नीति आयोग व भारतीय शिक्षण मंडल के साथ-साथ मुख्य अतिथि संजीव आनंद का भी इस संगोष्ठी में जुड़ने के लिए आभार व्यक्त किया। गोष्ठी के मुख्य वक्ता डाक्टर संजय कौशिक ने नई शिक्षा नीति 2020 के विषय में विस्तार से बताया। डा. दविदर सिंह ने अंत में सभी उपस्थित अतिथियों एवं श्रोतागण का धन्यवाद किया और कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में कई पहलुओं पर ज्ञान चर्चा हुई है। इसी प्रकार से आगे भी इस विषय संबंधी गोष्टी समायोजित होनी चाहिए ताकि जन जन तक नई शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख तथ्यों को अवगत करवाया जा सके। इस अवसर पर आइक्यूएसी सेल के कोआर्डिनेटर डा. समीर महाजन ने भी सभी श्रोतागणों का धन्यवाद किया। ई गोष्ठी में एसपीएन कालेज स्टाफ के साथ-साथ स्नातकोत्तर विभाग के छात्र भी जुड़े हुए थे।

chat bot
आपका साथी