काठगढ़ शिवालय में मास्क से ही होगी एंट्री

प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ में तीन दिवसीय जिला स्तरीय महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी के लिए कमेटी के चेयरमैन सौमिल गौतम की अध्यक्षता में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 04:33 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 05:30 AM (IST)
काठगढ़ शिवालय में मास्क से ही होगी एंट्री
काठगढ़ शिवालय में मास्क से ही होगी एंट्री

संवाद सहयोगी, दातारपुर : प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ में तीन दिवसीय जिला स्तरीय महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी के लिए कमेटी के चेयरमैन सौमिल गौतम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें विभिन्न विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। इस दौरान कोविड-19 के निर्धारित मापदंडों व दिशा निर्देशों पर चर्चा करते हुए इनका पालन करने के लिए आदेश जारी किए गए। इसके चलते मेले के दौरान आने वाले सभी श्रद्धालुओं को फेस मास्क पहनना, जगह जगह पर हाथों को सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा। मास्क न पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना किया जाएगा। सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच ने बैठक के अध्यक्ष व अन्य विभागाध्यक्षों, कर्मचारियों और सभा के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए महाशिवरात्रि पर्व की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बिना पर्ची के कोई वाहन पाए जाने पर पुलिस विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

मेले के दौरान मंदिर परिसर को फूल मालाओं व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा व मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों के लिए भव्य शोभायात्रा का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदीप चढ्डा, कपिल शर्मा, एसएचओ इंदौरा सुरिद्र धीमान, तहसीलदार इंदौरा जनक राज शर्मा, नायब तहसीलदार इंदौरा मदन लाल, बीडीओ इंदौरा कर्ण सिंह, जेई प्रदीप शर्मा, काठगढ़ पंचायत के प्रधान जगमोहन (गोल्डी) सभा के उपाध्यक्ष बनारसी दास मेहता, उपप्रधान कृष्ण गोपाल शर्मा, अजीत सिंह, महासचिव सुभाष शर्मा, सचिव गणेश दत्त शर्मा, कार्यालय सचिव योगेंद्र पाल भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रमेश सिंह, संयोजक रमेश शर्मा, प्रेस सचिव सुरेंद्र शर्मा, संगठन मंत्री युद्धवीर सिंह, प्रचार सचिव रमेश पठानिया, प्रेम सिंह, सलाहकार कृष्ण मिन्हास, सदस्य नवीन उप्पल, हजरा सिंह, मैनेजर देवेंद्र गौतम उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी