रास्ते में घेर सास बहू के साथ की मारपीट और अश्लील हरकतें, आठ के खिलाफ मामला दर्ज

सास-बहु को घेर कर मारपीट करने और अश्लील हरकतें करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:33 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:33 PM (IST)
रास्ते में घेर सास बहू के साथ की मारपीट और अश्लील हरकतें, आठ के खिलाफ मामला दर्ज
रास्ते में घेर सास बहू के साथ की मारपीट और अश्लील हरकतें, आठ के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, होशियारपुर

थाना सदर की पुलिस ने रास्ते में जा रही सास-बहु को जबरदस्ती घेर कर मारपीट करने और अश्लील हरकतें करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कमलेश कुमारी को दिए बयान में पूजा भाटिया उर्फ उषा रानी निवासी आकाश कालोनी नजदीक रविदास नगर ने बताया कि वह 27 मार्च को अपनी सास मनजीत कौर के साथ अपने स्कूटर पर अपने मायके शांती नगर जा रहे थे कि जैसे ही वह मंगलहुसैन के घर के पास पहुंचे तो अचानक सैफूद्दीन उनके स्कूटर के आगे आ गया देखते ही देखते उसके स्कूटर की चाबी निकाल उसके साथ बहस करने लगा तो उसी समय सामने मंगल हुसैन आ गया जिसके साथ छह सात व्यक्ति और औरतें आ गए और उनके साथ गाली ग्लोच करते हुए हाथापाई करने लगे उसके और उसकी सास के साथ मारपीट करने लगे यही नही कुछ लोगों ने उसके साथ अश्लील हरकतें भी शुरु कर दी जिससे वह शर्म के मारे घटना स्थल से पैदल ही भाग कर अपनी जान और इज्जत बचा पाई। इंस्पेक्टर कमलेश कुमारी ने पूजा के बयान पर सैफुदीन, मंगलहुसैन, मौजूदीन, सलीमा, नेहा,साबी और जूना सभी निवासी शांति नगर के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। रास्ते पर कब्जा करने के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज

थाना मुकेरियां पुलिस ने बीच रास्ते ट्रैक्टर चला कर रास्ते पर कब्जा करने के आरोप में चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस को दिए बयान में सुनील काटल निवासी महिदीन पुर दलेल थाना मुकेरियां ने बताया कि उसने कुछ समय पहले अपने गांव मे जमीन खरीदी थी उसकी जमीन के साथ रास्ता लग रहा था जिसकी रजिस्ट्री उसके नाम पर है मगर साथ लगती जमीन प्रदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह दोनों भाइयों की है। दोनों भाई उक्त रास्ते पर धक्के से कब्जा करना चाहते है और 20 फरवरी सुबह वह अपने खेत में चक्कर लगाने गया तो देखा कि प्रदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह के साथ दो अज्ञात व्यक्ति जब्रदस्ती उक्त रास्ते पर ट्रैक्टर चला कर अपना कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। सुनील काटल ने बताया कि जैसे ही उसने रोकने की कोशिश की तो वह मारने की धमकियां देने लगे जिस पर पुलिस ने प्रदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह के साथ दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी