इंग्लिश बूस्टर क्लब के छात्रों को किया सम्मानित

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलबाहा में इंग्लिश बूस्टर क्लास के छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 03:23 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:35 PM (IST)
इंग्लिश बूस्टर क्लब के छात्रों को किया सम्मानित
इंग्लिश बूस्टर क्लब के छात्रों को किया सम्मानित

जागरण टीम, होशियारपुर :

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलबाहा में इंग्लिश बूस्टर क्लब के विद्यार्थियों को विभिन्न क्रियाओं के लिए सम्मानित किया गया। इनमें से कुछ बच्चे जो लगातार इंग्लिश बूस्टर क्लब में अंग्रेजी भाषा में अपनी वीडियो बनाकर भेजते हैं। इंग्लिश भाषा में सुंदर लिखाई में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर स्कूल के इंचार्ज अमनदीप सिंह ने कहा कि प्रत्येक भाषा का अपना एक अस्तित्व है, और अपना एक स्थान है। चाहे पंजाबी हमारी मां बोली है, और हिदी हमारी राष्ट्रभाषा है। फिर भी इंग्लिश भाषा जो कि पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बोली और समझी जाती है। इससे अवगत होना भी बच्चों के लिए अनिवार्य है। इंग्लिश बूस्टर क्लब की ओर से अलग-अलग क्रियाएं करवाई जाती हैं, जिसमें से बच्चों का हुनर सामने आता है और बच्चे बढि़या ढंग से इंग्लिश बोल और समझ पाते हैं, तो यह एक बहुत अच्छा माध्यम है, जिससे बच्चों की अंग्रेजी भाषा पर पकड़ अच्छी बनती है। इस क्लब में जो बच्चे लगातार भाग लेते हैं उन बच्चों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिन बच्चों को सम्मानित किया गया उनके मुख्य नाम है। इसमें साइंस की सलोनी शर्मा, चेतना शर्मा, लखविदर सिंह और निकिता ठाकुर और साइंस के विद्यार्थी हैं, साक्षी, छाया शर्मा और शिवानी। सुंदर लिखाई प्रतियोगिता में जो विद्यार्थी प्रथम, द्वितीय और तृतीय हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं, प्रथम निकिता ठाकुर द्वितीय तरनजीत कौर और तृतीय अमन डडवाल। इस मौके पर उपरोक्त के अलावा मैडम प्रीति बाला, लेक्चरर सुभाष शर्मा, रीमा, लेक्चरर सुनीता देवी व सीमा देवी।

chat bot
आपका साथी