कर्मचारी 11 को करेंगे मंत्री ब्रह्म मोहिदरा के आवास का घेराव

पंजाब नगर पालिका कर्मचारी संगठन के कर्मचारियों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ रोष जताया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 10:11 PM (IST)
कर्मचारी 11 को करेंगे मंत्री ब्रह्म मोहिदरा के आवास का घेराव
कर्मचारी 11 को करेंगे मंत्री ब्रह्म मोहिदरा के आवास का घेराव

जेएनएन, होशियारपुर : पंजाब नगर पालिका कर्मचारी संगठन के कर्मचारियों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ रोष जताया है। सफाई मजदूर यूनियन के अशोक सारवान, राकेश गैजंड, राजा हंस तथा ट्यूबवेल आप्रेटर यूनियन के यशपाल बजाज, जसवीर कुमार ने कहा कि संगठन की तरफ से जबसे सरकार बनी है। उसी दिन से बार-बार सरकार और लोकल बाडी अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा जा रहा है कि उनकी मांगों पर विचार किया जाए और आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों को तुरंत पक्का किया जाए। राजनीतिक और अफसरशाही ने कोई भी बैठक करने का फैसला नहीं लिया।

डायरेक्टर लोकल बाडी और लोकल बाडी मंत्री ब्रह्म मोहिदरा को 27 जुलाई, तीन सितंबर 2020 और 16 सितंबर 2020 लगातार मांग पत्र भेजे गए, लेकिन कुछ नहीं हुआ और पांच नवंबर 2020 को यह नोटिस भेजा गया। इसमें 11 दिसंबर 2020 को 11 बजे पटियाला में मंत्री ब्रह्म मोहिदरा के निवास स्थान का घेराव किया जाएगा। पांच नवंबर 2020 से लेकर आज तक भी कोई बैठक का पत्र नहीं मिला। इस कार्यक्रम की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है और पंजाब के सभी जिलाधीशों को भी पत्र भेजे जा चुके है। एडीसी जनरल और नगर निगम कमिश्नर को कुलवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में पत्र दिया गया है। इस दौरान कुलवंत सैनी, धनजीत बद्धन, बलविदर कुमार लक्की, अनिल राजपूत भी साथ थे। उन्होंने कहा कि किसानों के मसलों का हल होने तक लगातार धरना जारी रहेगा। उन्होंने केंद्र सरकार के अड़ियल रवैया की निदा की हैं। सरकार की तरफ से किसानों की मांगों को जल्द मांगा जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी