उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण के लिए करवाई बिजली पंचायत

पंचायत स्तरीय बिजली पंचायत का आयोजन कर उपभोक्ताओं को शासन की योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 08:32 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 08:32 PM (IST)
उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण के लिए करवाई बिजली पंचायत
उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण के लिए करवाई बिजली पंचायत

संवाद सहयोगी, होशियारपुर

पंचायत स्तरीय बिजली पंचायत का आयोजन कर उपभोक्ताओं को शासन की योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। ऐसी लड़ाई के तहत ए बीनू प्रसाद सीएमडी पावर काम व जेएस दानिया मुख्य इंजीनियर उत्तरी जोन जालंधर के दिशा निर्देशों के अनुसार इंजीनियर पीएस खांबा उप मुख्य इंजीनियर संचालक हलका होशियारपुर की तरफ से उपमंडल मरनाईया खुर्द से संबंधित उपभोक्ताओं की समस्याओं के हल के लिए 66 केवी सब-स्टेशन फोकल प्वाइंट में बिजली पंचायत लगाई गई। इस पंचायत में भारी संख्या में उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए आए। इस मौके पर इंजीनियर पीएस खंबा के सामने 47 उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याएं पेश की गई जिनमें से 22 शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया व बाकी 25 शिकायतों के निपटारे संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किए गए। पीएस खांबा ने बताया गया कि पावरकाम की तरफ से प्रदेश सरकार अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिससे सभी उपभोक्ता लाभांवित होने के लिए शामिल हो। शासन की मंशा अनुसार पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन उपभोक्तओं की शिकायतों का निराकरण कर उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करता है। साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उपभोक्ताओं को लाभांवित किया जाता है। बिजली पंचायत लगाने और शिकायतों के निपटारे के लिए जनता ने पंजाब सरकार व पावरकाम के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया ।इस मौके पर इंजीनियर जसपाल, लेखक जितेंद्र सिंह, इंजीनियर रेनू बख्शी ,केवल शर्मा, हरविदर पाल सिंह, प्रेम दीप सिंह भी उपस्थित रहे। 16 अक्तूबर को किसान मजदूर संघर्ष कमेटी करेगी थाना टांडा का घेराव : चौटाला

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब की एक विशेष बैठक जिला होशियारपुर युनिट की बैठक गुरुद्वारा गोबिद धाम नजदीक ब्यास दरिया में प्रधान प्रधान परमजीत सिंह भुल्ला और कुलदीप सिंह बेगोवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए परमजीत सिंह भुल्ला ने बताया कि पिछले दिन कुछ राजनितिक व्यक्तियों के आदेश पर थाना टांडा में झूठे मामले दर्ज करके उन्हें हिरासत में लेकर अदालत में पेश करने की धमकी दी जा रही है। जिसको किसान संघर्ष कमेटी किसी भी कीमत पर सहन नही करेगी। इस अवसर पर मुख्य रुप से शामिल हुए किसान संघर्ष कमेटी पंजाब के प्रधान सविदर सिंह चुताला ने कहा कि जिला होशियारपुर की पुलिस कुछ राजनीतिक नेताओं के हाथों की कठपुतली बन कर रह गई है। इसी के चलते पिछले दिनी थाना टांडा पुलिस ने गरीब किसानों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए थे। चुताला ने कहा कि अगर थाना टांडा पुलिस ने उक्त सारे मामले रद नही किए तो 16 अक्तूबर को थाना टांडा का घेराव करके गरीब किसानों को इंसाफ दिलाया जाएगा। इस अवसर पर कश्मीर सिंह, गुरजीत सिंह, बाबा हरबंस सिंह, तरसेम सिंह,सतनाम सिंह औलख, बलवीर सिंह, हरविदर पाल सिंह, सोनू, हरविदर सिंह राणा, रिकू रड़ा, बूटा सिंह, कालू मंझ, काला सिंह मियानी, दयाल सिंह, जगजीवन जस्सी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी