चुनाव अधिकारी ने किया पोलिग बूथों का औचक निरीक्षण

चुनाव अधिकारी पंजाब हरीश कुमार ने विधानसभा क्षेत्र 41 उड़मुड़ के गढ़दीवाला में स्थित पोलिग स्टेशनों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 05:45 AM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 05:45 AM (IST)
चुनाव अधिकारी ने किया पोलिग बूथों का औचक निरीक्षण
चुनाव अधिकारी ने किया पोलिग बूथों का औचक निरीक्षण

जागरण टीम, होशियारपुर : चुनाव अधिकारी पंजाब हरीश कुमार ने विधानसभा क्षेत्र 41 उड़मुड़ के गढ़दीवाला में स्थित पोलिग स्टेशनों का निरीक्षण किया। यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव व कोविड-19 संबंधी भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों को मुख्य रखते हुए किया गया। इस दौरान चुनाव अधिकारी ने बताया कि आयोग की हिदायतों के अनुसार जिन पोलिग बूथों पर 1000 से अधिक वोटर हैं वहां कोविड-19 की गाइडलाइंस अनुसार बूथ बनाए जा रहे हैं। उनके साथ नायब तहसीलदार गढ़दीवाला कम सहायक चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी-41 उड़मुड़ मनोहर लाल व सुपरवाइजर हरदीप सिंह उपस्थित थे। इसके बाद हरीश कुमार ने जिला चुनाव कार्यालय की ओर से लगाए जा रहे विधानसभा क्षेत्र 43 होशियारपुर के गांव अज्जोवाल में वोटर जागरूकता कैंपों का भी निरीक्षण किया। चुनाव अधिकारी ने लोगों को वोट बनाने में दिक्कतों के बारे में पूछा व उनको विश्वास दिलाया कि हिदायतों के मुताबिक योग्य व्यक्तियों की वोट वोटर सूची में दर्ज कर दी जाएगी। कैंप में लोगों की शमूलियत को देखते हुए उन्होंने बूथ लेवल अधिकारी रिपल कुमार, प्रेम चंद, चमन लाल, सुपरवाइजर अशोक कुमार, चुनाव कानूनगो हरप्रीत कौर के कार्य की प्रशंसा की। इस मौके चुनाव तहसीलदार हरमिदर सिंह, कानूनगो सुखदेव सिंह, दीपक कुमार, राजन मोंगा उपस्थित थे।

तलवाड़ा मंडल प्रधान अमनदीप साथियों सहित बसपा में शामिल संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : बसपा की बैठक भगवान सिंह चौहान जनरल सचिव और एडवोकेट रणजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें इंजीनियर महेंद्र सिंह जिला प्रधान बसपा विशेष रूप से उपस्थित हुए। गोबिद सिंह काननूगो जोनल इंचार्ज बसपा ने साथियों के साथ भगवान सिंह चौहान, एडवोकेट रंजीत कुमार का स्वागत किया। इस दौरान ब्लाक मंडल प्रधान अमनदीप हैप्पी दर्जनों साथियों के साथ बसपा में शामिल हुए। भगवान सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस की नीतियों से लोग तंग आ चुके हैं। अमनदीप हैप्पी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसे वह पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। इस मौके हेमराज, पुन्नू राम, दलविदर बोदल, डा. सतपाल, जसप्रीत सिंह शाही, गुरमीत राम, कर्मजीत संधू, एडवोकेट राकेश कुमार, दिलावर, शीतल सिंह, पटेल सिंह, राकेश कुमार, मदन लाल, परमजीत सरपंच, विक्की जलोटा, रमन कुमार व रोहित मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी