मास्क नहीं पहनने पर आठ चालान काटे

पुलिस ने डीएसपी रविद्र सिंह के नेतृत्व व एसएचओ बलविदर सिंह की अगुआई में गांव नौशहरा पत्तन पुल पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:35 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:35 AM (IST)
मास्क नहीं पहनने पर आठ चालान काटे
मास्क नहीं पहनने पर आठ चालान काटे

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : पुलिस ने डीएसपी रविद्र सिंह के नेतृत्व व एसएचओ बलविदर सिंह की अगुआई में गांव नौशहरा पत्तन पुल पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की। यह कार्रवाई पंजाब में नशा तस्करों पर नकेल कसने व बढ़ रहे कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों के तहत की गई। इस दौरान वाहन चालकों को कोरोना से बचने के लिए हिदायतों का पालन करने के लिए कहा गया। वहीं मास्क न पहनने पर आठ लोगों के चालान काटे। एसएचओ ने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

चोरी के 13 मोबाइल व दो हजार रुपये सहित तीन धरे

संवाद सहयोगी, मेहटियाना : मेहटियाना थाना की पुलिस ने चोरी के मोबाइल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से 13 मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपितों की पहचान जीराज, सुखवीर सागर और विशाल वासी वासी हारटा हुई है। पुलिस ने जीराज से नौ मोबाइल, सुखवीर से दो मोबाइल, एक हजार रुपये व विशाल से दो मोबाइल व एक हजार रुपये बरामद किए हैं। एएसआइ सुरिदर कुमार ने बताया कि गत दिवस आरोपियों ने मोबाइल की दुकान से चोरी की थी। जांच करने के आरोपितों को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। घर में घुसकर की मारपीट, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : थाना बुल्लोवाल पुलिस ने शनिवार को घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसआइ अवतार सिंह को दिए बयान में अमनदीप सिंह वासी मुरादपुर नरियाला ने बताया कि वह 25 फरवरी शाम को गांव के गुरुद्वारे में माथा टेककर घर जा रहा था। रास्ते में हैप्पी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। मगर, वह घर निकल आया। इसके बाद जैसे ही वह घर के अंदर दाखिल हुआ तो पीछे से जरनैल सिंह उसके साथ रविदर सिंह, भुपिदर सिंह, करन और हैप्पी घुस गए व मारपीट करके घायल कर फरार हो गए। पुलिस ने अमनदीप के बयान पर पांचों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी