मानसिक परेशानी के चलते व्यक्ति ने निगली जहरीली वस्तु, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

मानसिक परेशानी के चलते आनंदगढ़ गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने जहर निगलकर आत्महत्या कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:38 PM (IST)
मानसिक परेशानी के चलते व्यक्ति ने निगली जहरीली वस्तु, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
मानसिक परेशानी के चलते व्यक्ति ने निगली जहरीली वस्तु, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : मानसिक परेशानी के चलते आनंदगढ़ गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने जहर निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 40 वर्षीय सरदारी लाल गांव आनंदगढ़ थाना सदर के रूप में हुई है। एएसआइ बलवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक के भाई गिरधारी लाल ने बताया कि सरदारी लाल मजदूरी करता था। शादीशुदा था जिसके तीन बच्चे हैं, मगर करीब दो महीने पहले उसकी पत्नी झगड़ा कर उसे छोड़ मायके गांव सहारनपुर चली गई थी। एक महीना पहले वह घर से सारा सामान भी उठाकर ले गई थी और बच्चे भी ले गई। सरदारी लाल इसी बात को लेकर परेशान रहता था। शुक्रवार सुबह सरदारी लाल घर से काम पर गया मगर कुछ ही देर बाद वह घर लौट आया और उल्टियां करने लगा। जब उसे डाक्टर के पास लेकर जाने लगे तो सरदारी लाल ने कहा कि उसने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया है। उसे एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने गिरधारी लाल के बयान पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया। मृतक के भाई और सरपंच रावल सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी को सूचना दे दी गई है।

ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, ट्रक चालक काबू

होशियारपुर : एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटर को टक्कर मार दी जिससे स्कूटर सवार युवक की मौत हो गई। थाना चब्बेवाल पुलिस ने ट्रक चालक को मौके पर ही काबू करके मामला दर्ज कर लिया है। एएसआइ राकेश कुमार को दिए बयान में हंस राज निवासी जियाण थाना चब्बेवाल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे अपनी बाइक पर चब्बेवाल से माहिलपुर जा रहा था कि जैसे ही वह गांव जियाण के पास पहुंचा तो सामने से उसका लड़का प्रिस स्कूटर पर माहिलपुर से आ रहा था, को जियाण के पास एक तेजरफ्तार ट्रक नंबर पीबी-35 क्यू 8710 ने टक्कर मार दी जिससे प्रिस बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक चालक बलविदर सिंह निवासी शाहपुर अफगाना थाना दौरंगला जिला गुरदासपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी