हाजीपुर की मंडियों में नहीं हो रही लिफ्टिग, किसान परेशान

संवाद सहयोगी हाजीपुर हाजीपुर ब्लाक की दाना मंडी में लिफ्टिग न होने से दाना मंडियों के आढ़ती और किसान परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:08 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:08 PM (IST)
हाजीपुर की मंडियों में नहीं हो रही लिफ्टिग, किसान परेशान
हाजीपुर की मंडियों में नहीं हो रही लिफ्टिग, किसान परेशान

संवाद सहयोगी, हाजीपुर

हाजीपुर ब्लाक की दाना मंडी में लिफ्टिग न होने से दाना मंडियों के आढ़ती और किसान परेशान हैं। धान की कंडी एरिया में बंपर फसल होने से किसान लगातार मंडियों में धान लेकर आ रहे हैं। धान की धुलाई, सफाई और तुलाई के लिए पर्याप्त जगह न होने से हाजीपुर ब्लाक की सभी मंडियों में बुरा हाल है। खासकर हाजीपुर में तो किसान और आढ़ती काफी परेशान हैं। आढ़तियों की मानें तो दाना मंडी का लिफ्टिग ठेकेदार होने के कारण यह समस्या लगातार आ रही है। जगह कम पड़ती दिखाई दे रही है। किसान धान लेकर मंडियों में लगातार आ रहे हैं। लेबर अधिक पढ़ रही है और लेबर के आदमी उन पहाड़ों के ऊपर बोरियां रखते रखते परेशान हो गए हैं, परंतु लिफ्टिग ठेकेदार एक होने के कारण बहुत ही धीरे धान की लिफ्टिग की जा रही है। उन्होंने सरकार से कहा कि लिफ्टिग ठेकेदार दो या तीन होने चाहिए। एक ठेकेदार अपनी मनमर्जी से काम कर रहा है। मंडी बोर्ड के अधिकारियों को भी इस परेशानी से अवगत कराया गया है, परंतु उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। वह भी लिफ्टिग ठेकेदार का साथ दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी