रंजिश के चलते घर में घुसकर बाप-बेटे पर जानलेवा हमला किया

मुकेरियां पुलिस ने अदालत में केस को वापस लेने के दवाब के चलते पुरानी रंजिश को लेकर बाप-बेटे पर घर में घुस कर जानलेवा हमला करने के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:29 AM (IST)
रंजिश के चलते घर में घुसकर बाप-बेटे पर जानलेवा हमला किया
रंजिश के चलते घर में घुसकर बाप-बेटे पर जानलेवा हमला किया

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : मुकेरियां पुलिस ने अदालत में केस को वापस लेने के दवाब के चलते पुरानी रंजिश को लेकर बाप-बेटे पर घर में घुस कर जानलेवा हमला करने के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसआइ बलवंत सिंह को बयान में नानक सिंह वासी पुराना भंगाला ने बताया कि पिछले कुछ समय से जमीन को लेकर कर्म सिंह उर्फ बाला के साथ झगड़ा चल रहा है जिसका 2020 से अदालत में केस चल रहा है। मगर, कर्म सिंह कई बार उसे केस वापस लेने के लिए दवाब बना रहा था। वीरवार को वह बेटे नवजोत सिंह के साथ खेत में पानी लगाकर घर जा रहा था कि रास्ते में कर्म सिंह के साथ करीब दस व्यक्ति हथियारों के साथ खड़े थे जिन्होंने उन्हें घेरकर गाली गलौच शुरू कर दिया। वह किसी प्रकार हमलावरों से बचकर अपने घर में जाकर छुप गए, लेकिन हमलावर हथियारों सहित घर में आ आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल मुकेरियां में दाखिल करवाया। यहां पर डाक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए होशियारपुर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने नानक सिंह के बयान पर कर्म सिंह उर्फ बाला के साथ कश्मीर सिंह, दविदर सिंह, सुरिदर सिंह, जसपाल सिंह, हरमनदीप सिंह, रणजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, नवदीप सिंह, गुरमीत सिंह और गुरसेवर सभी वासी पुराना भंगाला के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी