डीटीएफ ने वेतन आयोग की रिपोर्ट की कापियां जलाई

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) ब्लाक दसूहा के प्रधान मनजीत सिंह की अध्यक्षता में अध्यापकों ने दसूहा में वेतन आयोग की रिपोर्ट की कापियां जलाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 07:13 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 07:13 PM (IST)
डीटीएफ ने वेतन आयोग की रिपोर्ट की कापियां जलाई
डीटीएफ ने वेतन आयोग की रिपोर्ट की कापियां जलाई

संवाद सहयोगी, दसूहा : डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) ब्लाक दसूहा के प्रधान मनजीत सिंह की अध्यक्षता में अध्यापकों ने दसूहा में वेतन आयोग की रिपोर्ट की कापियां जलाई। इस मौके पर जनरल सचिव निर्मल सिंह और वित्तीय सचिव हरदीप वासूदेवा शामिल थे। डेमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट के प्रदेश जनरल सचिव मुकेश गुजराती, सुखदेव डानसीवल, अजीब द्विवेदी और इंद्र सुखदीप सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से छठे पंजाब वेतन कमीशन की रिपोर्ट और वित्तीय विभाग ने मुलाजिम विरोधी सिफारिशें लागू की जा रही हैं। एक जनवरी 2004 से लागू नई पेंशन स्कीम रद करके पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि 2020 के बाद भर्ती मुलाजिमों को मोबाइल भत्ते, मेडिकल भत्ते दोगुने होने और ग्रामीण इलाका भत्ता और मकान किराया भत्तों की पहले वाली दरें बरकरार रखी जाएं आदि मांगों रखीं। इस मौके पर जसविदर कौर, मनजीत कौर नैय्यर, सुरजीत कौर ओढ़रा, जसविदर झिगड़, दलजिदर सिंह, बलविदर सिंह, सुखजिदर सिंह, रविद्र सिंह, परमजीत, लेक्चरार रोहित कुमार, लेक्चरार सुनील कुमार, वरिदर सिंह, लेक्चरार संदीप कलसी, गुरजिदर पाल, हंस राज, राकेश कुमार, मनजीत सिंह बाबा व कुमार गौरव आदि अध्यापक भी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी