डा. राजेश महाजन को श्रेष्ठ प्राचार्य के आवार्ड देना का किया स्वागत

डीएवी प्रबंधकीय समिति की ओर से महात्मा हंसराज 2020 श्रेष्ठ प्राचार्य अवार्ड से प्रिसिपल डा. राजेश महाजन को सम्मानित किया गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:17 PM (IST)
डा. राजेश महाजन को श्रेष्ठ प्राचार्य के आवार्ड देना का किया स्वागत
डा. राजेश महाजन को श्रेष्ठ प्राचार्य के आवार्ड देना का किया स्वागत

संवाद सहयोगी, गढ़दीवाला

डीएवी प्रबंधकीय समिति की ओर से महात्मा हंसराज 2020 श्रेष्ठ प्राचार्य अवार्ड से प्रिसिपल डा. राजेश महाजन को सम्मानित किया गया। इसको लेकर केआरके डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं डीएवी पब्लिक स्कूल गढदीवाला के स्टाफ में खुशी की लहर है। इस अवसर पर डीएवी सीनियर सकेंडरी स्कूल के प्रिसिपल केशवानंद शास्त्री, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रिसिपल अमित नागवान एंव पूर्व प्रिसिपल राकेश जैन ने बधाई देते हुए कहा कि प्रिसिपल डा. राजेश महाजन एक कुशल प्रबंधक है। उनके कार्यकाल मे गढ़दीवाला के डीएवी

सीनियर सेकेंडरी और डीएवी पब्लिक स्कूलों को कुशल मार्गदर्शन मिलता रहा है। प्रिसिपल डा. राजेश महाजन को कुछ साल पहले डीएवी मैनेजमैंट ने गढदीवाला के इन दोनों स्कूल का मैनेजर बनाया था। उनके नेतृत्व में आज यह दोनों स्कूल बुलंदियों को छू रहे हैं। वर्तमान समय मे प्रिसिपल डा. राजेश महाजन अबोहर के डीएवी कालेज मे बतौर प्रिसिपल की सेवा निभा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी