जिले में 34 और को लगा डेंगू का डंक, 845 हुई मरीजों की संख्या

जिले में बढ़ रहा डेंगू का केस प्रशासन नहीं हो रहा जागरूक। जागरण संवाददाता होशियारपुर डेंगू का लगातार बढ़ रहा आंकड़ा आठ सौ पार कर च

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 05:08 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 05:08 PM (IST)
जिले में 34 और को लगा डेंगू का डंक, 845 हुई मरीजों की संख्या
जिले में 34 और को लगा डेंगू का डंक, 845 हुई मरीजों की संख्या

जागरण संवाददाता, होशियारपुर :

डेंगू का लगातार बढ़ रहा आंकड़ा आठ सौ पार कर चुका है। जिले में सरकारी आंकड़ों के हिसाब से डेंगू के मरीजों की संख्या 845 हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में डेंगू के 34 नए मामले सामने आए हैं। यह तो वे मामले हैं जो केवल सरकारी अस्पतालों में सामने आए हैं, लेकिन ऐसे कई मामले हैं जो प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। यानी यदि सही हिसाब लगाया जाए तो आंकड़ा और भी अधिक होगा व चौंका देने वाला होगा। चाहे डेंगू को लेकर प्रशासन सकते हैं स्वास्थ्य विभाग भी इसकी रोकथाम के लिए यत्न कर रहा है, लेकिन अभी तक इस पर नियंत्रण करना मुश्किल हो रहा है। कुल मिलाकर डेंगू के प्रकोप के आगे सरकारी तंत्र के प्रबंध पीट रहे हैं। यदि यही हालात रहे तो आने वाले दिन और भी घातक आंकड़े ला सकते हैं।

इस बार डेंगू की रोकथाम में निगम भी फिसड्डी साबित हो रहा है, चूंकि इस बार फागिग में निगम दम नहीं दिखा पाया है। या तो काम की इच्छा शक्ति नहीं है या फिर संसाधनों की कमी है। चूंकि देखने में आया है कि कुछ इलाकों में लोग किराए पर मशीने लेकर फागिग करवा रहे हैं।

लोगों को भी होना होगा जागरूक

डेंगू का आंकड़ा बढ़ है और इसके देखते हुए मीटिगों का जोर है। लेकिन ग्राउंड पर नतीजे अभी तक जीरो साबित हो रहे हैं। इसमें यदि हम कहें कि प्रशासन की कम है तो यह सारा सर गलत होगा चूंकि जब तक लोग अपने स्तर पर जागरुक नहीं होगें तब तक इस पर कंट्रोल कर पाना असंभव है। लोगों को चाहिए कि वह अपने चारो तरफ रखें और अपने आस-पास पानी जमा न होने दें। वालंटियर्स से मारपीट करने वाली मां बेटी पर भी हुआ मामला दर्ज

वहीं डेंगू रोकथाम के लिए नियुक्त की गई डेंगू सर्विलेंस टीम के एक वालंटियर पर हमले के आरोपी में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी अनुसार डेंगू सर्विलेंस टीम की वालंटियर रमनप्रीत निवासी पुरहीरां जब छह अक्टूबर को अपने अन्य वालंटियर साथियों के साथ गौतम नगर में सर्वे कर रही थी। इस दौरान उसने गौतम नगर गली नंबर पांच के सामने एक घर, जिसके बाहर चाय की दुकान थी का सर्वे किया तो वहां लारवा पाया गया। इस संबंध में जब उसने घर की मालिक संगीता को बताया कि डेंगू सीजन में घर में लारवा होना नुकसान कर सकता है व इस लिए वह घर के सभी कंटेनरों को साफ करें। जिस पर संगीता तैश में आ गई व डंडे से उस पर हमला कर दिया। उसके बाद उसकी बेटी मोहित भी घर से बाहर आ गई और उसने भी उसके साथ मारपीट शुरू कर दी थी। इस दौरान अन्य वालंटियर साथियों ने आकर उसे बचाया। रमनप्रीत की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने आरोपी संगीता व उसकी बेटी मोहित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डरीसी ने भी लिया इस मामले का कड़ा नोटिस

वहीं डीसी ने भी इस घटना का कड़ा नोटिस लेते हुए कहा कि डेंगू सर्विलांस टीम के साथ दु‌र्व्यवहार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए डेंगू रोकथाम के लिए सर्वे करवा रहा है ताकि लोगों को डेंगू के खतरे से बचाया जा सकें, लेकिन ऐसी घटनाओं से सर्वे करने वाली स्टाफ के मनोबल पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए डेंगू से संबंधित ड्यूटी कर रहे स्टाफ के साथ सहयोग करने के लिए कहा। इस मुश्किल घड़ी में सबके सहयोग की जरुरत है, ताकि हम सभी स्वस्थ रह सके। उन्होंने कहा कि जिन घरों में डेंगू का लारवा पाया गया, उनके चालान भी किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी