कुत्ते ने एएसआइ को काटा, टांग पर 16 टांके लगे

मेन बाजार में काले रंग के कुत्ते की दहशत से लोगों में डर व सहम का माहौल व्याप्त है। इस कुत्ते ने कुछ समय के दौरान करीब 200 लोगों को अपना शिकार बना लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:51 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:44 AM (IST)
कुत्ते ने एएसआइ को काटा, टांग पर 16 टांके लगे
कुत्ते ने एएसआइ को काटा, टांग पर 16 टांके लगे

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : मेन बाजार में काले रंग के कुत्ते की दहशत से लोगों में डर व सहम का माहौल व्याप्त है। इस कुत्ते ने कुछ समय के दौरान करीब 200 लोगों को अपना शिकार बना लिया है। मंगलवार को तलवाड़ा पुलिस के एएसआइ मान सिंह खुंखार कुत्ते की चपेट में आ गए। कु त्ते ने उनकी टांग को नोच कर काफी गहरा जख्म कर दिया। इसके कारण लोगों में कुत्ते का आतंक और बढ़ गया है। एएसआइ की टांग पर 16 टांके लगे हैं। शहर में इन दिनों काफी संख्या में कुत्ते नजर आ रहे हैं जिन्हें कंट्रोल करना संभव नहीं है। वहीं नगर पंचायत तलवाड़ा ने कुत्तों की नसबंदी करने का अभी तक कोई प्रयास नहीं किया है। लेकिन, खाना न मिलने के कारण स्थानीय लोग डाग बाइट का शिकार हो रहे हैं। इस दौरान मेन बाजार तलवाड़ा के दुकानदारों प्रवीण कुमार, राम सरूप, शैंकी, अशोक कुमार ने नगर पंचायत तलवाड़ा के ईओ प्रदीप कुमार से मांग की है कि मेन बाजार तलवाड़ा में इस खुंखार हो चुके कुत्ते द्वारा प्रतिदिन काटने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यथाशीघ्र बनती उचित कार्रवाई की जाए। ईओ नगर पंचायत तलवाड़ा के प्रदीप कुमार ने कहा है कि उन्होंने पशु चिकित्सक को इस समस्या के समाधान के लिए पत्र लिखा है। लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। दूसरी ओर, एसडीएम मुकेरियां अशोक कुमार को इस समस्या के संदर्भ में अवगत करवाया गया, तो उन्होंने कहा कि समस्या का शीर्ष ही समाधान करवा दिया जाएगा। लोगों को सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।

chat bot
आपका साथी