जिले का प्लस टू का रिजल्ट रहा 93.94 फीसद, पांच बच्चों ने हासिल किए 99 फीसद अंक

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड का बारहवीं कक्षा का रिजल्ट शनिवार को घोषित किया गया। ओवरआल होशियारपुर का रिजल्ट शानदार रहा। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से जिले का रिजल्ट 93.94 रहा। वहीं ट्रिपल एम के तीन व हाइट अकादमी के दो बच्चों ने 99 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। इनमें मेडिकल में शिफाली उत्कर्ष कपूर व मनहर सिंह गिल है और नान मेडिकल में आर्यन व रिया है। सभी बच्चे रिजल्ट से संतुष्ट हैं और अब अगले लक्ष्यों की तैयारी में जुट चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:43 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:43 PM (IST)
जिले का प्लस टू का रिजल्ट रहा 93.94 फीसद, पांच बच्चों ने हासिल किए 99 फीसद अंक
जिले का प्लस टू का रिजल्ट रहा 93.94 फीसद, पांच बच्चों ने हासिल किए 99 फीसद अंक

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड का बारहवीं कक्षा का रिजल्ट शनिवार को घोषित किया गया। ओवरआल होशियारपुर का रिजल्ट शानदार रहा। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से जिले का रिजल्ट 93.94 रहा। वहीं ट्रिपल एम के तीन व हाइट अकादमी के दो बच्चों ने 99 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। इनमें मेडिकल में शिफाली, उत्कर्ष कपूर व मनहर सिंह गिल है और नान मेडिकल में आर्यन व रिया है। सभी बच्चे रिजल्ट से संतुष्ट हैं और अब अगले लक्ष्यों की तैयारी में जुट चुके हैं। ट्रिपल एम के 49 छात्रों ने 95 फीसद से ऊपर अंक लिए

ट्रिपल एम के प्रो. मनोज कुमार ने बताया कि अकादमी का रिजल्ट सौ फीसद रहा। 49 छात्र ऐसे हैं, जिनके 95 फीसद से ऊपर अंक है और 145 छात्रों के 90 फीसदी अंक है। उनका पूरा स्टाफ एक- एक छात्र को फोक्स करता है। उनकी कमजोर कड़ी को ढूंढकर फिर उस हिसाब से तैयारी कराता है। ताकि कमी की कोई गुंजाइश न रहे। उन्होंने बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी और छात्रों को और तैयारी करने के लिए कहा चूंकि यहां से पढ़ाई का अगला पड़ाव शुरु होगा। नान मेडिकल में भूवि प्लाहा रही अव्वल

प्रो. मनोज ने बताया कि नान मेडिकल की बात की जाए तो भूवि प्लाहा अव्वल रही है। उसने 98.04 अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे स्थान पर रूपिदर सिंह राणा व तीसरे पर प्रिया शर्मा रही हैं। उन्होंने 98 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। इस दौरान समूह स्टाफ को बधाई दी। सरकारी स्कूलों का रिजल्ट रहा शानदार

जिला के सरकारी स्कूलों के 18124 विद्यार्थियों ने सालाना परीक्षा दी। इनमें से 17025 परीक्षार्थी कामयाब हुए। इस प्रकार जिला की पास प्रतिशतता 93.94 रही। जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) शिक्षा सरदार गुरुचरण सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को कोरोना पाबंदियों और स्कूल बंद रहने के बावजूद आधुनिक संचार साधनों द्वारा शिक्षा प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। पंजाब सरकार द्वारा विद्यार्थियों को मोबाइल फोन प्रदान किए गए. जिनका विद्यार्थियों ने खूब लाभ उठाया। बेशक इस बार कोविड-19 के कारण वार्षिक परीक्षाएं नहीं हुई, परंतु विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाओं के लिए हर संभव तरीके से तैयारी करवाई गई थी। गौरतलब है कि इस बार वार्षिक परीक्षाएं कोविड-19 संकट के कारण नहीं हो सकी थी। 12वीं जमात का परिणाम विद्यार्थियों की 10वीं 11वीं तथा 12वीं जमात की सारे साल की कारगुजारी को आधार बनाकर जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी