खेतों में किसानों के लिए करवाया सुपर सीडर का ट्रायल

संवाद सहयोगी मुकेरियां धान की पराली को खेतों में ही खपत करने के उद्देश्य से मुकेरियां में पड़ते सर्कल नौशहरा पतन के खेतीबाड़ी विस्थार अफसर बनवारी लाल पांडे की अगुवाई में किसान जागरूकता कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 02:52 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 02:52 PM (IST)
खेतों में किसानों के लिए करवाया सुपर सीडर का ट्रायल
खेतों में किसानों के लिए करवाया सुपर सीडर का ट्रायल

संवाद सहयोगी, मुकेरियां

धान की पराली को खेतों में ही खपत करने के उद्देश्य से मुकेरियां में पड़ते सर्कल नौशहरा पतन के खेतीबाड़ी विस्थार अफसर बनवारी लाल पांडे की अगुवाई में किसान जागरूकता कैंप लगाया गया। सैनी फार्मर वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से सुपर सीडर का ट्रायल भी खेतों में करवाया गया। कैंप में कृषि इंस्पेक्टर हरजीत सिंह, कर्नल परमिदर सिंह राणा, कैप्टन अजय सिंह कैप्टन कुलदीप सिंह, सुखदेवराज के अलावा गुरजिदर सिंह चक्क, मनमोहन लाल शर्मा, मनजीत सिंह चीमा, जंगबहादुर सिंह, कुलवीर सिंह बब्बा, परमजीत सिंह किसान भी शामिल हुए।

विस्थार अफसर बनवरीलाल पांडे ने कहा कि फसल के अवशेषों को आग लगाने से निकलने वाले धुएं से कई प्रकार की भयंकर बीमारियां फैलती हैं, जोकि हमारे लिए बहुत ही घातक सिद्ध होती है। भूमि की उपजाऊ शक्ति भी कम होती है। सोसायटी के सचिव निर्मल सिंह, बलदेव सिंह, सतनाम सिंह, बख्ताबर सिंह, दर्शन सिंह, शीतल सिंह, अवतार सिंह, बलदेव राज, भूपिदर सिंह, रमनदीप सिंह, गुरदीप सिंह, लखविदर सिंह, जसप्रीत सिंह, जगदीश सिंह, पीएस राणा, मलकीत सिंह, रंजीत सिंह, नरोत्तम सिंह, महिल सिंह, कुलदीप कुमार, विद्या सागर, अजय कुमार, जसवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी