पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक में नई ड्रग्स पालिसी पर चर्चा

पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन (पीसीए) की शुक्रवार को आनलाइन बैठक प्रधान सुरिद्र दुग्गल की अध्यक्षता में हुई। पीसीए के प्रवक्ता रमन कपूर के बताया कि बैठक में राज्य के सभी जिलों के प्रधान व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 04:07 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 05:14 AM (IST)
पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक में नई ड्रग्स पालिसी पर चर्चा
पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक में नई ड्रग्स पालिसी पर चर्चा

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन (पीसीए) की शुक्रवार को आनलाइन बैठक प्रधान सुरिद्र दुग्गल की अध्यक्षता में हुई। पीसीए के प्रवक्ता रमन कपूर के बताया कि बैठक में राज्य के सभी जिलों के प्रधान व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। आनलाइन बैठक में सेहत विभाग की तरफ से जारी की गई नई ड्रग्स पालिसी पर जानकारी सांझी की गई। इसमें एआइओसीडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस शिदे, राष्ट्रीय सचिव राजीव सिघल व आर्गेनाइजेशन सचिव संदीप नागिया विशेष तौर पर शामिल हुए। पीसीए प्रधान दुग्गल ने नई ड्रग्स पालिसी पर जानकारी देते हुए बताया कि अब डी फार्मेसी पास और तीन साल का तुजुर्बा रखने वाले व्यक्ति नया लाइसेंस ले सकेंगे। इसके अतिरिक्त जिनके पास बी फार्मेसी का एक साल का अनुभव है व एम फार्मा वाले बिना किसी अनुभव के नया लाइसेंस लेने के लिए हकदार होंगे। जो लोग पांच साल से एक साथ काम कर रहे हैं, उन्हें भी अब अलग किया जा सकेगा और वे नए लाइसेंस के लिए भी आवेदन कर सकेंगे। नई पालिसी के अनुसार अब तुजुर्बा लाइसेंस को एक जिले से दूसरे में तबदील किया जा सकेगा और किसी भी लाइसेंस के लिए वेतन रिकार्ड दिखाना जरूरी है। गांव में 50 मीटर और शहरों में 100 मीटर की दूरी पर केमिस्ट की दुकान खोली जा सकेगी। इस दौरान जीएस चावला लुधियाना, अमरदीप सिंह मोहाली, सतीश कपूर गुरदासपुर, जतिद्र चावला जालंधर, राजेश महाजन पठानकोट, सुरिद्र शर्मा अमृतसर, सुदर्शन चौधरी रोपड़, रमन कपूर होशियारपुर, रमन शर्मा होशियारपुर, हरमेश पुरी नवांशहर, नरेश जिदल ने भी विचार रखे।

chat bot
आपका साथी