अकाली-बसपा गठबंधन को लेकर चर्चा की

अकाली-बसपा गठबंधन में होने पर अकाली दल के जिलाध्यक्ष ठेकेदार सुरिदर सिंह राठा की अगुवाई में गुरुद्वारा लधेवाल साहिब में बसपा नेताओं व वर्करों के साथ मीटिग हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:45 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:45 AM (IST)
अकाली-बसपा गठबंधन को लेकर चर्चा की
अकाली-बसपा गठबंधन को लेकर चर्चा की

संवाद सहयोगी, माहिलपुर : अकाली-बसपा गठबंधन में होने पर अकाली दल के जिलाध्यक्ष ठेकेदार सुरिदर सिंह राठा की अगुवाई में गुरुद्वारा लधेवाल साहिब में बसपा नेताओं व वर्करों के साथ मीटिग हुई। राठा ने कहा कि सांसद हरसिमरत कौर बादल ने किसान व मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय को देखते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। पंजाब की कैप्टन सरकार ने युवाओं को बेरोजगार कर दिया है व अकाली दल-बसपा गठबंधन से घबरा कर सोशल नेटवर्किग साइट्स पर झूठा प्रचार किया जा रहा है। इस मौके बख्शीस सिंह गांधी, चमन लाल, कृष्ण गोपाल थिद, दया सिंह मेघोवाल, चेतन शर्मा, हरप्रीत सिंह बैंस, जैलदार गुरिदर सिंह बैंस, जगदीप सिंह उपप्रधान नगर परिषद माहिलपुर, बलवंत सिंह मखन पार्षद, रशपाल सिंह बदोवाल, कैप्टन जसवंत सिंह, चरनजीत सिंह मनोलिया, महिदर सिंह चंबल, जतिदर बेदी, दलजीत सिंह सरपंच महदूद, सुरिदर पाल सिंह पदराणा, हीरा लाल, नंबरदार अवतार सिंह, नरिजन सिंह, हरभजन सिंह, चरनजीत सिंह, हरबंस लाल, राजकुमार राजू, सुखजीत सिंह गिल, गुरलट सिंह, सतविदर सिंह, जसवंत सिंह चंबल, जसविदर सिंह हवेली, मोहन सिंह मेघोवाल, सुरजीत सिंह नंगल खुर्द, रोशन लाल मौजूद थे। उधर, गढ़शंकर में शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन में बसपा को 20 सीटें मिलने के बाद बगावत का माहौल है। गढ़शंकर में बसपा कार्यकर्ताओं ने शिरोमणि अकाली दल और पूर्व बसपा पंजाब अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता रशपाल सिंह राजू के नेतृत्व में बैठक आयोजित की। बसपा नेताओं ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल और बसपा के बीच हुए समझौते की सराहना करते हैं लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब के दोआबा इलाके में बसपा की अनदेखी की जा रही है। गढ़शंकर ने दो बार बसपा प्रत्याशी को विजेता बनाकर विधानसभा भेजा है। उन्होंने हाईकमान से दोआबा हलका गढ़शंकर की सीट बसपा को देने का आग्रह किया ताकि लोगों की भावनाओं को चोट न पहुंचे। उन्होंने कहा कि बसपा को गढ़शंकर में सीट देने मांग को बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के संज्ञान में लाएंगे।

chat bot
आपका साथी