ंफुटबाल टूर्नामेंट में धमाई की टीम ने लहराया जीत का परचम

क्लब ने अंडर 17 व 19 आयु गुट के विभिन्न स्कूलों में पड़ते विद्यार्थियों के एथलेटिक्स के मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 04:09 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 04:09 PM (IST)
ंफुटबाल टूर्नामेंट में धमाई की टीम ने लहराया जीत का परचम
ंफुटबाल टूर्नामेंट में धमाई की टीम ने लहराया जीत का परचम

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर :

शहीद -ए-आजम सरदार भगत सिंह फुटबाल क्लब गढ़शंकर ने अध्यक्ष एडवोकेट जसवीर सिंह राय की अध्यक्षता में व एक्स सर्विसमैन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट गढ़शंकर के सहयोग से किसान संघर्ष के शहीद किसानों को समर्पित सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर के मैदान में आयोजित 12वां शहीद-ए-आजम भगत सिंह फुटबाल टूर्नामेंट शानो शौकत से सम्पन्न हो गया। टूर्नामेंट के अंतिम दिन हुए फाइनल मुकाबले में गांव धमाई की टीम ने गढ़शंकर की टीम को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा किया।

क्लब ने अंडर 17 व 19 आयु गुट के विभिन्न स्कूलों में पड़ते विद्यार्थियों के एथलेटिक्स के मुकाबले करवाए गए। टूर्नामेंट का उद्घाटन मार्केट कमेटी के चेयरमैन मोहन सिंह थियाड़ा ने किया। अंतिम दिन कबड्डी की व‌र्ल्ड कप विजेता पंजाब व हरियाणा की लड़कियों का शो मैच करवाया गया। मुकाबलों दौरान विशेष अतिथि के रूप में एसडीएम अरविद कुमार व अर्जुन अवार्डी गुरदेव सिंह गिल ने शिरकत की। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व विधायक व पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव लव कुमार गोल्डी ने शिरकत की। उन्होंने संबोधित करते हुए क्लब के प्रयासों की प्रशंसा करते युवकों को नशे से बचकर खेलों में भाग लेकर अपना व देश का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट जसवीर सिंह राय ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में योगदान देने वाली सभी शख्सियतों का धन्यवाद किया। विजेता टीमों को सुंदर ट्राफियां तथा नकद ईनाम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरिनंदन सिंह खाबड़ा, परमजीत सहोता यूके, झलमन सिंह यूके, तीर्थ सिंह रत्तू, पवन भंमियां, बघेल सिंह, बलवीर सिंह, योगराज गंभीर, शलिदर सिंह राणा, केवल सिंह व अन्य गणमान्य सख्शियतों के अलावा टूर्नामेंट क्लब के पदाधिकारी एडवोकेट जसवीर सिंह राय, कमलजीत बैंस, सुनील गोल्डी, रमन बंगा, राजपाल हैपी, यूनियन रमन, सतनाम सिंह के साथ खिलाड़ी एवं दर्शक उपस्थित थे। मंच संचालन मनजीत सिंह लल्लियां ने किया।

chat bot
आपका साथी