विकास ही कैप्टन सरकार का एक लक्ष्य : विधायक अरुण डोगरा

संवाद सहयोगी दसूहा दसूहा नगर में पीने के पानी की किल्लत को देखते हुए इलाके में ऋषि नगर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 10:17 PM (IST)
विकास ही कैप्टन सरकार का एक लक्ष्य : विधायक अरुण डोगरा
विकास ही कैप्टन सरकार का एक लक्ष्य : विधायक अरुण डोगरा

संवाद सहयोगी, दसूहा

दसूहा नगर में पीने के पानी की किल्लत को देखते हुए इलाके में ऋषि नगर, ट्रक यूनियन व मरासगढ़ में तीन नए ट्यूबवेल को मंजूरी दिलवाई है। जिसके टेंडर गत 9 तारीख को लगाए जा चुके हैं। उक्त जानकारी विधायक अरुण डोगरा मिक्की ने दी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार विकास के लिए काम कर रही है और विकास ही पंजाब की कैप्टन सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि एक दशक तक दसूहा नगर परिषद में सिर्फ लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाली अकाली-भाजपा का दबदबा रहा। उस एक दशक में विकास काम तो क्या विकास शब्द के बारे में सुना तक नहीं गया। विधायक ने कहा कि उपलब्धियां और आलोचना एक दूसरे के मित्र हैं, उपलब्धियां बढ़ेंगी तो निश्चित रूप से आपकी आलोचना भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल दसूहा कार्यकारी अधिकारी मदन लाल के नेतृत्व में दिन रात भरसक प्रयास कर रही है कि नए ट्यूबवेल के निर्माण एवं इस्तेमाल में आने से पूर्व जनता को पीने का पानी उपलब्ध करवाया जा सके।

chat bot
आपका साथी