जिले में 1415 पहुंचा डेंगू का आंकड़ा, 24 घंटे में 17 नए मामले आए सामने

जिले में डेंगू की लहर नहीं थम रही है। डेंगू का आंकड़ा वीरवार को 1415 तक पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में डेंगू के 17 नए मामले सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:01 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:01 PM (IST)
जिले में 1415 पहुंचा डेंगू का आंकड़ा, 24 घंटे में 17 नए मामले आए सामने
जिले में 1415 पहुंचा डेंगू का आंकड़ा, 24 घंटे में 17 नए मामले आए सामने

जागरण टीम, होशियारपुर : जिले में डेंगू की लहर नहीं थम रही है। डेंगू का आंकड़ा वीरवार को 1415 तक पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में डेंगू के 17 नए मामले सामने आए हैं। सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि जिले में अब तक 4192 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 1415 मरीज डेंगू पाजिटिव पाए गए हैं। पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो जिले में कुल 54 संदिग्ध मरीजों से सैंपल लिए गए, जिसमें से 17 मरीज डेंगू पाजिटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में डेंगू के इलाज संबंधी सभी सुविधाएं मौजूद हैं। इसलिए लोग इधर-उधर भटकने के बजाय उचित इलाज के लिए सिविल अस्पताल में ही आएं। सिविल अस्पताल में जो भी सुविधाएं हैं, वह यहां के मरीजों को 24 घंटे मुहैया करवाई जा रही है। कोरोना के भी दो नए मामले,कोई मौत नहीं

वीरवार को जिले में कोरोना के भी दो नए मामले की पुष्टि हुई। अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 30817 हो चुकी है। वहीं पिछले तीन दिनों में हुई दो मौतों के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 984 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पिछले 24 घंटे में 1872 नए सैंपल लिए गए, जिसमें से 1816 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। विभाग द्वारा आज तक के लिए गए सैंपल की कुल संख्या 909172 हो गई है। लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 881107 सैंपल निगेटिव, जबकि 1130 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। इस समय जिले में नौ कोरोना के मरीज एक्टिव हैं। जबकि ठीक होकर घर गए मरीजों की संख्या 29824 है।

chat bot
आपका साथी