सभी दुकानों को एक साथ खोलने की मांग

हफ्ते में बारी-बारी दुकानें खोलने के आदेश को लेकर दुकानदारों में भारी रोष पाया जा रहा है। दुकानदारों ने सरकार व डीसी से मांग करते हुए कहा कि भले ही दुकानदारों को दुकानें खोलने के लिए समय निर्धारित किया जाए लेकिन सभी दुकानों को एक साथ खोलने की अनुमति दी जाए ताकि दुकानदार विपदा की घड़ी में रोजगार चला सकें।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:20 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:25 AM (IST)
सभी दुकानों को एक साथ खोलने की मांग
सभी दुकानों को एक साथ खोलने की मांग

संवाद सहयोगी, गढ़दीवाला : हफ्ते में बारी-बारी दुकानें खोलने के आदेश को लेकर दुकानदारों में भारी रोष पाया जा रहा है। दुकानदारों ने सरकार व डीसी से मांग करते हुए कहा कि भले ही दुकानदारों को दुकानें खोलने के लिए समय निर्धारित किया जाए, लेकिन सभी दुकानों को एक साथ खोलने की अनुमति दी जाए ताकि दुकानदार विपदा की घड़ी में रोजगार चला सकें। नई गाइडलाइंस के तहत सोमवार को पहली शिफ्ट में सुबह पांच से नौ बजे तक दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए हैं। दूसरी शिफ्ट में सुबह 11 से सांय पांच बजे तक अन्य दुकानों को खोलने की हिदायतें जारी की हैं। इसके कारण उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब पुलिस द्वारा सुबह नौ बजे तक खुलने वाली दुकानों को बंद करने के लिए अनाउंसमेंट की गई। इस बीच, बाजारों में जो ग्राहक थे, वह भी गायब हो गए। दूसरी शिफ्ट की दुकानें खुली तो पूरी तरह से सन्नाटा छा गया। दुकानदार दिनेश कुमार, सोनू, सर्वजीत सिंह, बबलू, पिकू, शशि, आदेश ने कहा, ऐसे दुकानें खोलने का कोई फायदा नहीं है। वह सरकार की प्रत्येक तरह की गाइडलाइंस को स्वीकार करते आ रहे हैं, लेकिन दो शिफ्टों में दुकानें खोलने के निर्देश दुविधा में डालने वाले हैं। उन्होंने कहा कि महामारी के चलते बाजारों में पहले से ही ग्राहक कम होने के कारण दुकानदार आर्थिक मंदी का सामना कर रहे है जिससे दुकानदारों को अपने खर्चे निकालने भी मुश्किल हो रहे हैं। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि सभी दुकानें खोलने के लिए एक समय निर्धारित किया जाए।

chat bot
आपका साथी