भवई के निर्माता, निर्देशक व लेखक पर कार्रवाई की मांग

प्रदेश के प्रमुख धार्मिक एवं समाजिक संगठनों के नेताओं के शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौँपा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:25 PM (IST)
भवई के निर्माता, निर्देशक व लेखक पर कार्रवाई की मांग
भवई के निर्माता, निर्देशक व लेखक पर कार्रवाई की मांग

जागरण टीम, होशियारपुर : प्रदेश के प्रमुख धार्मिक एवं समाजिक संगठनों के नेताओं के शिष्टमंडल, भगवान वाल्मीकि शक्ति सेना पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार एडवोकेट की अध्यक्षता में एसपी मनदीप सिंह से मिला। इस दौरान उन्होंने एक अक्टूबर 2021 को रिलीज होने वाली हिदी फिल्म भवई (रावण लीला) फिल्म के निर्माताओं, निर्देशक, लेखक और कलाकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रेस से बातचीत करते हुए शक्ति सेना के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अजय कुमार ने कहा कि के तिथि एक अक्टूबर 2021 को रिलीज होने वाली हिदी फिल्म भवाई रावणलीला में मां सीता जी का रोल करने वाली कलाकार एद्रिता रे और रावण का रोल करने वाले कलाकार प्रतीक गांधी का अफेयर दिखाया गया है और हनुमान जी को इस अफेयर का गवाह दिखाया गया है, जोकि पूरी तरह से गलत है और इससे पूरी दुनिया में रहने वाले समस्त हिदू एवं वाल्मीकि समाज के मानों को भारी ठेस पहुंची है और पूरे समाज में रोष एवं गुस्से की लहर फैल गई है। इस फिल्म के अन्य कई सीन बहुत आपत्तिजनक फिल्माए गए हैं तथा रामायण के महान पात्रों का मजाक उड़ाया गया है। यह सब जानबूझकर एक बड़ी साजिश के तहत एक धर्म विशेष को नीचा दिखाने के लिए तथा देश और राज्य के शांत माहौल को खराब करने के लिए किया गया है। इस अपमान को हरगिज सहन नहीं करेगा।

इस अवसर पर भगवान वाल्मीकि क्रांति सेना पंजाब के उपाध्यक्ष त्रिलोक सहोता, सरवन सभ्रवाल, श्री गुरु रविदास सेना पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष दिलबर सिंह, हिदू लीगल सेल पंजाब की तरफ से एडवोकेट राजन थापर, बार एसोसिएशन होशियारपुर से एडवोकेट अमित कोहली, श्री शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी होशियारपुर से रमन शर्मा, श्री रामलीला कमेटी टांडा के प्रधान राजेश बिट्टू, श्री रामलीला कमेटी दसूहा के प्रेम सोहेल, श्री राजीव दीक्षित गोशाला दसूहा से शरण कुमार, भारत विकास परिषद हरियाणा से प्रदीप कुमार, श्री ब्राह्मण सभा हरियाणा से पवन विशिष्ट, श्री राजपूत सभा से जसविदर सिंह राजू, पूरी पीठ परिषद से सन्नी पंडित, टाउन वेलफेयर सोसायटी से नकुल देव, पंजाब महावीर दल से प्रेम लाल, महावीर ब्लड डोनर सोसायटी दसूहा के तरफ से प्रवेश शर्मा, राकेश कुमार राकी, लव कुमार, मनदीप कुमार मन्ना, जगतार सिंह, लक्की जाजा, अर्जुन कुमार, सुखदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह, लंबरदार जीत सिंह, अजय चोपड़ा इत्यादि मुख्य तौर पर सम्मिलित हुए।

chat bot
आपका साथी