माडर्न ग्रुप आफ कालेज के छात्रों को बांटी डिग्रियां

माडर्न ग्रुप आफ कालेज पंडोरी भगत ने 2018 2019 और 2020 में विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों को डिग्री प्रदान की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:25 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:25 PM (IST)
माडर्न ग्रुप आफ कालेज के छात्रों को बांटी डिग्रियां
माडर्न ग्रुप आफ कालेज के छात्रों को बांटी डिग्रियां

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : माडर्न ग्रुप आफ कालेज पंडोरी भगत ने 2018, 2019 और 2020 में विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों को डिग्री प्रदान की। दीक्षा समारोह का उद्घाटन मुख्यातिथि डा. बलकार सिंह निदेशक, आइकेजी पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय, कपूरथला ने किया। समारोह में सुरजीत सिंह, कालेज के अध्यक्ष, डा. अर्शदीप सिंह मैनेजिग डायरेक्टर विशेष रूप में उपस्थित रहे। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रथम आने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। स्नातक करने वाले छात्रों में भी खुशी का माहौल था। उन्होंने कालेज के मेहनती प्रोफेसरों को दिल से धन्यवाद किया। इसके साथ ही नौकरी पाने के लिए कालेज के प्लेसमेंट सेल की भी सराहना की और कहा कि कालेज उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत बड़ी देन है।

डा. बलकार सिंह ने समाज के प्रति युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराया। उन्होंने युवाओं को डिग्री मिलने पर बधाई दी। इसके अलावा नए सत्र के छात्रों का स्वागत करने के लिए फ्रेशर पार्टी का भी आयोजन किया गया। फ्रेशर पार्टी और दीक्षा समारोह में छात्रों ने सभ्याचारक कार्यक्रम के साथ पंजाबी संस्कृति की झलक पेश की। सिविल इंजीनियरिग के छात्र प्रिस और फैशन विभाग से शकुंतला को मिस्टर व मिस फ्रेशर के रूप में चुना गया। इस अवसर पर कालेज ट्रस्ट की सदस्य दीपिदर कौर, सीएओ नवदीप भारद्वाज, कैंपस डायरेक्टर डा. हितांशु कुमार, प्रिसिपल डा. विजिता शर्मा, प्रो. परविदर सिंह, प्रो. लवप्रीत सिंह, विभिन्न विभागों के प्रमुख प्रो. इकबाल सिंह, प्रो. सुखविदर सिंह, प्रो. दिव्या ठाकुर, प्रो. नेहा ठाकुर, प्रो. जसप्रीत सिंह, प्रो. सनी भट्टी, सभी स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी