किसानों के हित में फैसला लेना एतिहासिक पल: तरसेम मिन्हास

ेंद्र सरकार द्वारा बनाए तीन कृषि सुधार कानून को विधानसभा में रद किया जाना तथा एमएसपी से कम भाव पर किसानों की फसल खरीदने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान किया जाना किसानों के हक में लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:47 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:47 AM (IST)
किसानों के हित में फैसला लेना एतिहासिक पल: तरसेम मिन्हास
किसानों के हित में फैसला लेना एतिहासिक पल: तरसेम मिन्हास

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : केंद्र सरकार द्वारा बनाए तीन कृषि सुधार कानून को विधानसभा में रद किया जाना तथा एमएसपी से कम भाव पर किसानों की फसल खरीदने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान किया जाना किसानों के हक में लिया गया, एक ऐतिहासिक फैसला है। इससे किसानों की स्थिति मजबूत होगी। यह विचार कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तरसेम मिन्हास पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा में पारित कानून का स्वागत करते हुए कहे। मिन्हास कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पारित बिल यहां खपतकारों को अनाज की जमाखोरी और कालाबाजारी से बचाएंगे। वहीं, कोई भी व्यापारी बाहर से एमएसपी से कम अनाज खरीद नहीं कर सकेगा और ऐसा करने वाले पर तीन साल की सजा होगी। इसके अलावा अढ़ाई एकड़ की रिकवरी की कार्रवाई में पंजाब की किसी भी अदालत में फिर वसूली के साथ नहीं जोड़ा जाएगा। इसके साथ किसानों किसी भी रिकवरी उसी कार्रवाही में कृषि जमीन की कुर्की होने की न के बराबर संभावना होगी। कांग्रेस सदैव किसान हितैषी रही है तथा इन काले कानूनों के खिलाफ शुरू से ही डटकर किसानों साथ खड़ी है। जबकि केंद्र की भाजपा सरकार ने केवल बड़े कारोबारियों व उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया है। कैप्टन अमरिदर सिंह ने एक बार फिर से सिद्ध कर दिया है कि उनके लिए पंजाब से अधिक ओर कुछ नहीं है।

chat bot
आपका साथी