अमृतसर के एएसआइ की प्रमोशन कोर्स के दौरान हार्ट अटैक से मौत

पंजाब पुलिस के एक एएसआइ की हार्ट अटैक से पीआरटीसी में ट्रेनिंग के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 10:28 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 10:28 PM (IST)
अमृतसर के एएसआइ की प्रमोशन कोर्स के दौरान हार्ट अटैक से मौत
अमृतसर के एएसआइ की प्रमोशन कोर्स के दौरान हार्ट अटैक से मौत

जागरण संवाददाता, होशियारपुर :

पंजाब पुलिस के एक एएसआइ की हार्ट अटैक से पीआरटीसी जहानखेलां में मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरबाज सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी चुगावां, मद्देवाल जिला अमृतसर के रूप में हुई है। गुरबाज सिंह के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद स्वजनों को सौंप दिया है।

एएसआई गुरबाज सिंह के साथी एएसआइ सतनाम सिंह ने बताया कि उनका बैच प्रमोशन कोर्स के लिए पीआरटीसी जहानखेलां में 25 अगस्त को आया था। सुबह हर रोज की तरह वह ग्राउंड के लिए तैयार था। सबने चाय पी और इसके बाद एएसआइ गुरबाज सिंह कुछ समय के लिए रेस्ट करने के लिए बैरक में लेट गए व उसे नींद आ गई। जब दिन की कार्रवाई शुरू होने लगी तो उन्होंने गुरबाज सिंह को जल्द तैयार होकर ग्राउंड में पहुंचने के लिए उठाने की कोशिश की, परंतु गुरबाज सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया। जब उन्होंने गुरबाज को उठाने की कोशिश की तो वह बेसुध था कोई हरकत न होने पर उन्होंने अपने साथियों को बुलाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गुरबाज को मृतक घोषित कर दिया। जांच में गुरबाज की मौत का कारण हार्ट अटैक पाया गया है। एएसआइ सतनाम सिंह ने बताया कि एएसआई गुरबाज काफी मेहनती व लग्न से ड्यूटी निभाने वाले मुलाजिम थे और अमृतसर ग्रामीण में तैनात था। गुरबाज की मौत से विभाग में शोक की लहर है। पोस्टमार्टम के बाद गुरबाज का शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है और सोमवार को उनका पैतृक गांव में संस्कार किया जाएगा। गुरबाज सिंह की दो बेटियां व एक बेटा है। एक बेटी की शादी हो चुकी है, एक बेटी विदेश में है और बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है।

chat bot
आपका साथी