निगम कर्मियों को बिना देरी दिया जाए डीसी रेट : राजा

सफाई मजदूर यूनियन फेडरेशन पंजाब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रधान राजा हंस व हलका इंचार्ज कमल भट्टी की अध्यक्षता में मेयर सुरिदर कुमार को एक मांगपत्र दिया गया। जिसमें यूनियन ने मांग की कि पंजाब सरकार के जारी डीसी रेट तुरंत लागू किए जाएं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:55 PM (IST)
निगम कर्मियों को बिना देरी दिया जाए डीसी रेट : राजा
निगम कर्मियों को बिना देरी दिया जाए डीसी रेट : राजा

जागरण टीम, होशियारपुर :

सफाई मजदूर यूनियन फेडरेशन पंजाब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रधान राजा हंस व हलका इंचार्ज कमल भट्टी की अध्यक्षता में मेयर सुरिदर कुमार को एक मांगपत्र दिया गया। जिसमें यूनियन ने मांग की कि पंजाब सरकार के जारी डीसी रेट तुरंत लागू किए जाएं। क्योंकि, पंजाब सरकार ने इस संबंधी नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। इसलिए सरकार के आदेशों का कर्मियों को तुरंत प्रभाव से लाभ दिया जाना सुनिश्चित बनाया जाए। इस संबंधी राजा हंस व कमल भट्टी ने बताया कि सफाई मजदूर फैडरेशन की तरफ से लंबे समय से निगम की अलग-अलग ब्रांचों में काम कर रहे आउटसोर्स कर्मियों को निगम के अधीन किए जाने की मांग की जा रही है। भले ही अभी सरकार ने आउटसोर्स को निगम के अधीन नहीं किया व उनकी यह मांग पेंडिग है व फिलहाल कर्मियों को राहत देते हुए सरकार ने डीसी रेट बढ़ा दिया है, जिसे लागू करवाया जाएगा। अलग-अलग ब्रांचों में काम करते आउटसोर्स मुलाजिमों की अपील पर सरकार ने जो नए डीसी रेटों का नोटीफिकेशन (एसटी/17065 तिथि 30 नवंबर 2021) जारी किया गया है। जिसमें एक सितंबर 2020 से 30 नवंबर 2021 तक का बकाया और वेतन व उसमें दर्जा तीन व चार में सोध किए गए नए रेटों अनुसार कर्मचारियों को वेतन दिए जाने का प्रावधान किया है।

उन्होंने कहा कि पिछला बनता बकाया एरियर सभी आउटसोर्स कर्मियों को वेतन के साथ तोहफे के रूप में दिया जाए। इस दौरान मेयर सुरिदर कुमार ने फेडरेशन को आश्वस्त किया कि सरकार के आदेशों को लागू किया जाएगा। इस अवसर पर उपप्रधान अश्विनी कुमार, डाइवर यूनियन प्रधान आशु बत्तरा, सुमित शर्मा, सीवरमैन यूनियन प्रधान नरेश कुमार बब्बू, फायरमैन यूनियन प्रधान गुरदित सिंह बावा, गुरपरमिदर सिंह, सेवा सिंह, दफ्तरी स्टॉफ प्रधान सोनू कौंडल, सेवादार यूनियन रोहित गिल, माली यूनियन प्रधान गगनदीप, बेलदार यूनियन प्रधान कृष्ण कुमार, हरदीप सिंह, मेंनेटिनेंश यूनियन राकेश सिद्धू, सुरिदर कुमार बिट्टू, इलेक्ट्रिशिन यूनियन प्रधान अजय कुमार,राकेश कुमार, जसपाल गोल्डी, विक्रमजीत सिंह, निशांत कैंथ, बलवीर सिंह, अविनाश घुग्गा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी