पराली का खेतों में ही प्रबंधन करने का पैगाम देंगी जागरूकता वैन

जेएनएन होशियारपुर डीसी अपनीत रियात ने कृषि विभाग की ओर से चलाई जा रही छह जागरूकता वैनों को हरी झंडी देकर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:04 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:04 PM (IST)
पराली का खेतों में ही प्रबंधन करने का पैगाम देंगी जागरूकता वैन
पराली का खेतों में ही प्रबंधन करने का पैगाम देंगी जागरूकता वैन

जेएनएन, होशियारपुर

डीसी अपनीत रियात ने कृषि विभाग की ओर से चलाई जा रही छह जागरूकता वैनों को हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह प्रचार वैन जिले के अलग-अलग ब्लाकों में घूमेंगी और किसानों को धान की पराली न जलाने का संदेश दिया जाएगा। पराली का खेतों में ही प्रबंधन करने का पैगाम भी दिया जाएगा।

उन्होंने किसानों को अपील करते हुए कहा कि वातावरण को शुद्ध रखने व जमीन की उपजाऊ शक्ति बरकरार रखने के लिए धान की पराली को आग न लगाई जाए। प्रचार वैनों की ओर से जिले के छह ब्लाकों गढ़शंकर, माहिलपुर, होशियारपुर-1, टांडा, दसूहा व मुकेरियां ब्लाक में जागरूकता फैलाई जाएगी। इस संबंधी साहित्य भी बांटा जाएगा। किसानों को एमबी प्लाओ के माध्यम से खेत तैयार करने, सुपर एसएमएस लगे कंबाइनों से धान की कटाई के बाद हैप्पी सीडर के माध्यम से गेहूं की सिफारिश की गई किस्में सही समय पर रोपित करने संबंधी जानकारी भी मुहैया करवाई जाएगी।

मुख्य कृषि अधिकारी डा. विनय कुमार, इंजीनियर नवदीप सिंह, इंजीनियर लवली, इंजीनियर वरुण चौधरी, डा. मंजीत सिंह, डा. जसवीर सिंह, डा. सिमरनजीत सिंह, डा. दीपक पुरी आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी