डीसी ने कृषि विभाग की तीन जागरूकता वैनों को किया रवाना

कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही तीन जागरूकता वैनों को डीसी अपनीत रियात ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 10:09 PM (IST)
डीसी ने कृषि विभाग की तीन जागरूकता वैनों को किया रवाना
डीसी ने कृषि विभाग की तीन जागरूकता वैनों को किया रवाना

जागरण टीम, होशियारपुर : कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही तीन जागरूकता वैनों को डीसी अपनीत रियात ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीसी ने बताया कि यह प्रचार वैन जिले के उन ब्लाकों में जागरूकता फैलाएंगी, जहां पिछले समय में पराली को आग लगाने जैसी घटनाएं हुई है। यह वैन किसानों को धान की पराली को न जलाने का संदेश देंगी। इसके साथ ही पराली का खेतों में ही सही प्रबंधन करने का संदेश भी दिया जाएगा। डीसी ने कहाकि किसानों को पराली व अन्य फसलों के अवशेषों को आग न लगाकर उनका खेतों में ही सही प्रबंधन करना चाहिए। पराली व अन्य फसलों के अवशेषों को आग लगाने से जमीन की उपजाऊ शक्ति पर असर पड़ता है। इससे जहां मित्र कीड़ों का खात्मा होता है, वहीं वातावरण में भारी प्रदूषण फैलता है। पराली जलाने से पैदा हुए धुएं से बहुत तरह की बीमारियां फैलती है। मुख्य कृषि अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा पराली को आग न लगाने संबंधी जागरुकता के लिए दीवारों पर पेंटिग करवाई जा रही है। स्कूलों में पेंटिग, भाषण व कविता आदि मुकाबले करवाए जाएंगे। जो पंचायत किसान ग्रुप व निजी किसान पराली प्रबंधन संबंधी अच्छा काम करेंगे, उनको क्रमवार 50 हजार, 20 हजार व 11 हजार रुपये पुरुस्कार के तौर पर दिए जाएंगे। इस मौके पर इंजीनियर नवदीप सिंह, मनजीत सिंह, एडीओ जसवीर सिंह, एडीओ दीपक पुरी, इंजीनियर वरुण चौधरी, इंजीनियर लवली, इंजीनियर मंदीप सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी