दसूहा ड्राईविग टेस्ट सेंटर बना परेशानी का सबब

रवनीश उप्पल दसूहा दसूहा का आनलाइन ड्राईविग टेस्ट सेंटर यहां के लोगों के लिए परेशान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:11 PM (IST)
दसूहा ड्राईविग टेस्ट सेंटर बना परेशानी का सबब
दसूहा ड्राईविग टेस्ट सेंटर बना परेशानी का सबब

रवनीश उप्पल, दसूहा : दसूहा का आनलाइन ड्राईविग टेस्ट सेंटर यहां के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। दसूहा, मुकेरियां, टांडा और तलवाड़ा के साथ-साथ गढ़दीवाला के लोग अपने ड्राईविग लाइसेंस के परीक्षण के लिए यहां आते हैं। खासकर सरकारी कर्मचारी, छात्र व अन्य कर्मचारी अपना कीमती समय निकाल कर अपने कार, स्कूटर पर लंबी दूरी तय कर इस ड्राईविग टेस्ट सेंटर तक पहुंच रहे हैं। मगर 21 सितंबर से आनलाइन टेस्ट लेने वाले केंद्र के सभी कैमरे बंद होने के कारण लोगों को परेशान होकर वापस लौटना पड़ रहा है। इस संबंध में सोनू, मनोज, रिषभ, आशु, अमरजीत सिंह, परमिदर कौर, परमजीत सिंह आदि ने बताया कि वह अपना कीमती समय निकाल कर यहां आते है। मगर यहां से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है। पिछले सवा महीने से यह ड्राइविग सेंटर बंद पड़ा है। जिसके कारण उन्हें होशियारपुर आना पड़ रहा है। जिससे उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

लोगों का कहना है कि ड्राईविग टेस्ट सेंटर के कर्मचारी किसी भी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी होने पर जनता को सूचित करें, ताकि उनकी परेशानी को कम किया जा सकें।

जल्द करवाया जाएगा समस्या का हल: एसडीएम

इस संबंध में जब एसडीएम दसूहा रणधीर सिंह हीर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिस कंपनी के पास टेस्ट सेंटर का ठेका है, उन्होंने खराब कैमरों की मरम्मत के लिए टेंडर भरा हुआ है। जल्द ही सभी कैमरों को ठीक कर दिया जाएगा। इसके बाद लोगों को दी जाने वाली सेवाएं जल्द ही मुहैया कराई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी