दसूहा ने दो विकेट के नुकसान पर जीता मैच

सीएंडबी इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट स्टेडियम डगाना में करवाया गया। यह जानकारी आइसीसी लेवल-1 इंटरनेशनल कोच बलराज कुमार बल्लू ने दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 03:58 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:00 AM (IST)
दसूहा ने दो विकेट के नुकसान पर जीता मैच
दसूहा ने दो विकेट के नुकसान पर जीता मैच

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : सीएंडबी इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट स्टेडियम डगाना में करवाया गया। यह जानकारी आइसीसी लेवल-1 इंटरनेशनल कोच बलराज कुमार बल्लू ने दी। शुक्रवार सुबह मैच किंग स्पो‌र्ट्स-ए-जालंधर व डीसीसी लुधियाना के बीच खेला गया। किग ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डीसीसी ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 161 रन पांच विकेट के नुकसान पर बनाए। इसके जवाब में किग ने 16.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर विजयी प्राप्त की। मैन आफ द मैच नवी को चुना गया। शनिवार का दूसरा मैच सीएंडबी व कक्कोवाल क्लब लुधियाना के बीच खेला गया। सीएंडबी ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी की व 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। पुनीत भट्टी ने टूर्नामेंट का पहला शतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। कक्कोवाल की टीम 18.1 ओवर में 111 रन बनाकर आल आउट हो गई। सीएंडबी ने मैच 111 रन से जीत लिया। मैन आफ द मैच पुनीत भट्टी को चुना गया और कमेटी ने उसे विशेष तौर से सम्मानित किया। तीसरा मैच रविवार सुबह सोनालीका व सोनी स्टार क्लब लुधियाना में हुआ। सोनालीका 18.5 ओवर में 130 रन बनाकर आउट हो गई। लुधियाना की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए सोनी ने पांच विकेट के साथ हेट्रिक की। लुधियाना ने मैच 17.1 ओवर में 134 रन बनाकर पांच विकेट से जीत लिया। सोनी को मैन आफ द मैच चुना गया। रविवार दोपहर का मैच डीबी वारियर लुधियाना व दसूहा क्रिकेट एसोसिएशन में खेला गया। डीबी ने 18.1 ओवर में 101 रन बनाए व पूरी टीम आउट हो गई। इसके जवाब में दसूहा की टीम ने 11.5 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाकर मैच आठ विकेट से आसानी से जीत लिया। दसूहा के दीपक को मैन आफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर कमेटी सदस्य भगत राम, चंदन कौर, चमन लाल, प्रवीण, राजकुमार, तम्मना, एशवीर व अधिकारी सहायक कोच चंद्रशेखर, फिल्डिंग कोच मदन सिंह डडवाल, सन्नी, अमित मेहता, संदीप चौधरी, रोहित महिराल, गगनदीप, मनमोहन, कर्मवीर, अमृत, विजय, अजय सिन्हा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी