दसूहा पुलिस ने पांच हजार लीटर लाहन बरामद की

दसूहा पुलिस ने वीरवार दोपहर दसूहा-मुकेरियां रोड पर गांव ऊंची बस्सी के पास दरिया किनारे करीब पांच हजार लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट करके अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:05 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:05 AM (IST)
दसूहा पुलिस ने पांच हजार लीटर लाहन बरामद की
दसूहा पुलिस ने पांच हजार लीटर लाहन बरामद की

संवाद सहयोगी, दसूहा : दसूहा पुलिस ने वीरवार दोपहर दसूहा-मुकेरियां रोड पर गांव ऊंची बस्सी के पास दरिया किनारे करीब पांच हजार लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट करके अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एएसआइ जगगा राम ने बताया कि वह टीम के साथ थाना दसूहा से ऊंची बस्सी की तरफ जा रहे थे, जैसे ही वहां पास पहुंचे तो पता चला कि दरिया किनारे देसी शराब निकाली जा रही है। इसके बाद तुरंत छापामारी की गई, लेकिन पुलिस को देख सभी आरोपित फरार हो गए। वहीं मौके पर ही बरामद हुई करीब पांच हजार लीटर लाहन को नष्ट किया गया।

104 ग्राम नशीले पाउडर सहित काबू

संवाद सहयोगी, हरियाना : थाना हरियाना पुलिस ने वीरवार देर शाम व्यक्ति को 104 ग्राम नशीले पाउडर सहित काबू करके मामला दर्ज किया है। एसआइ सलविदर सिंह ने बताया कि वह टीम सहित नाका लगाकर मोहल्ला पुत्री पाठशाला के पास वाहनों की चेकिग कर रहे थे। इसी बीच, मोहल्ले की तरफ से व्यक्ति पैदल ही शहर के लिए जा रहा था और वह नाका देखकर पीछे को जाने लगा। शक पड़ने पर रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। इसके बाद कर्मचारियों की मदद से काबू करके तलाशी लेने पर 104 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। उसकी पहचान जसवीर सिंह उर्फ मिटा निवासी मोहल्ला पाठशाला हरियाना के रूप में हुई है। दड़े सट्टे की पर्चियां और नकदी सहित काबू

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : तलवाड़ा पुलिस ने वीरवार देर रात व्यक्ति को दड़े सट्टे की पर्चियों और 1100 रुपये सहित काबू करके मामला दर्ज कर लिया है। एएसआइ रणवीर सिंह ने बताया कि वह टीम के साथ बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे। इस दौरान पता चला कि रविदर सिंह अपनी दुकान में दड़े सट्टे का धंधा कर रहा है। इसके बाद छापेमारी रविदर सिंह वासी पुराना तलवाड़ा को दड़े सट्टे की पर्चियों सहित काबू कर लिया।

chat bot
आपका साथी