डब्बी बाजार के सुंदरीकरण के लिए डीसी ने की पहल

शहर के केंद्र में हेरिटेज स्ट्रीट पर स्थित डब्बी बाजार के सुंदरीकरण की पहल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:19 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:19 PM (IST)
डब्बी बाजार के सुंदरीकरण के लिए डीसी ने की पहल
डब्बी बाजार के सुंदरीकरण के लिए डीसी ने की पहल

जागरण टीम, होशियारपुर :

शहर के केंद्र में हेरिटेज स्ट्रीट पर स्थित डब्बी बाजार के सुंदरीकरण और आधुनिकीकरण की प्रक्रिया संबंधी नगर निगम के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। डीसी अपनीत रियात ने नगर निगम को इस प्रोजेक्ट संबंधी जल्द एक मसौदा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। डब्बी बाजार को मुकम्मल हेरिटेज रूप प्रदान करने के उद्देश्य से डीसी अपनीत रियात और नगर निगम के कमिश्नर आशिका जैन ने पार्षद अनमोल जैन की मौजूदगी में स्थानीय बाजार के दुकानदारों आदि के साथ प्रोजेक्ट संबंधी अहम चर्चा की। मीटिग के बारे में जानकारी देते हुए आशिका जैन ने बताया कि डब्बी बाजार की कायाकल्प के लिए नगर निगम ने जल्द ही प्रोजेक्ट की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी। डब्बी बाजार, जोकि हेरिटेज स्ट्रीट है, के और अधिक सुंदरीकरण और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए दुकानदारों के विचार लिए गए जिससे रोजाना हजारों की संख्या में निकलने वाले लोग बाजार के विरासती रूप से परिचित हो सकें। प्रस्ताव अनुसार बा•ार में डेकोरेटिव लाइटें, साइन बोर्ड और बाजार के रास्तां में आधुनिक फ्लोर लाइटों वाला फर्श भी लगाया जाएगा।

कमिश्नर ने बताया कि डब्बी बाजार के हेरिटेज रूप को और अधिक मनमोहक बनाने, पर्यटन गतिविधियों को पुनर्जीवित और प्रफुल्लित करने के साथ-साथ शीश महल की विरासत को और अधिक मजबूत करने, हस्तशिल्प और परंपरागत खाने-पीने वाले स्थानों को और अधिक विकसित करने के लिए नगर निगम द्वारा सारा खर्च किया जायेगा। बाजार के नुमाइंदों के साथ मीटिग के दौरान सभी के द्वारा बाजार के सुंदरीकरण के लिए अपेक्षित सहमति जताई गई। नगर निगम द्वारा प्रोजेक्ट के अंतर्गत जल्द ही खाका तैयार करके अगली कार्यवाही शुरू की जा रही है। इस मौके पर डीडीएफ पीयूष गोयल, डब्बी बाजार के दुकानदार आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी