पूरा सप्ताह चलेगी कोविड सैंपलिग, पहले दिन 87 सैंपल लिए

स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में ढाबों रेस्टोरेंटो हलवाई की दुकानों में आरटी-पीसीआर के सैंपल लिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 05:35 AM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 05:35 AM (IST)
पूरा सप्ताह चलेगी कोविड सैंपलिग, पहले दिन 87 सैंपल लिए
पूरा सप्ताह चलेगी कोविड सैंपलिग, पहले दिन 87 सैंपल लिए

जागरण टीम, होशियारपुर : स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में ढाबों, रेस्टोरेंटो, हलवाई की दुकानों में आरटी-पीसीआर के सैंपल लिए गए। डीसी अपनीत रियात की हिदायतों के बारे में सरकारी वक्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों में सैंपलिग करने के लिए कहा गया है। इसके चलते शुक्रवार को गढ़दीवाला, हरियाना, चब्बेवाल, भूंगा, बुल्लोवाल अड्डा, नंदाचौर, पज्जोदित्ता, दोसड़का आदि क्षेत्रों में आरटी-पीसीआर सैंपलिंग की गई। यह अभियान पूरा सप्ताह जिले में चलाया जाएगा ताकि महामारी दोबारा फैलने से रोकी जा सके। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से 87 सैंपल लिए गए व आने वाले दिन में सैंपलिग तेज की जाएगी। कोरोना का नहीं आया कोई पाजिटिव केस

कोरोना का शुक्रवार को कोई मामला सामने नहीं आया, न ही मौत हुई। 24 घंटे में 2793 नए सैंपल लिए गए व पहले से लिए 2922 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 30,697 है। कोविड-19 के आज तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 7,81,642 हो गई। लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 7,50,194 सैंपल नेगेटिव, 3364 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार व 1249 सैंपल इनवैलड हैं। मौतों की संख्या 980 व एक्टिव केस 17 हैं। जबकि ठीक होकर घर गए मरीजों की संख्या 29,700 है। टीकाकरण का आकंड़ा दस लाख पार

जिले में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा दस लाख पार कर चुका है। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिले में अब तक 10,01,969 कोविड-19 की डोजेज लग चुकी हैं, जिनमें 7,71,245 पहली व 2,30,724 दूसरी डोज शामिल है। 100 के करीब स्थानों पर टीकाकरण चल रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से अहम भूमिका निभाई जा रही है। शुक्रवार को 6596 डोज लगाई गई। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। इस अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें बिना थके लगातार कोविड टेस्टिग व टीकाकरण कर रही हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सभी के सामने हैं। जिले के लोग कोविड टीकाकरण को लेकर काफी जागरूक हुए है, जिसके चलते मरीजों की संख्या कम हो गई है।

chat bot
आपका साथी